Acid Attack News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आजकल मामूली सी बात पर झगड़ा और फिर बड़े वारदात को अंजाम देना आम बात सी हो गई है. ताजा मामला शनिवार रात द्वारका डिस्ट्रिक्ट के उत्तम नगर (Uttam Nagar) इलाके से सामने आया है, जहां एक पालतु कुत्ते द्वारा गेट के बाहर गंदगी फैलाने पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. कुछ ही देर में ये इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने घर से एसिड (Acid Attack) निकाल कर दूसरे के ऊपर डाल दिया, जिसके कारण शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.


तेजाब फेंकने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में 


इस वारदात की सूचना थाने तक पहुंचते ही पुलिस हरकत में आई और तेजाब फेंकने वाले आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. द्वारका के डिप्टी कमिश्नर एम. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएलसी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पीड़ित डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है. हमें डॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल एक टीम बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरा मामला जानने की कोशिश में जुट गई है. पड़ोसियों से भी इस पूरी वारदात के बारे में बातचीत करके मामले की जांच की जा रही है.


पीड़ित का बेटा कुत्ते को घुमाने लाया था बाहर  
वहीं एसिड अटैक के शिकार व्यक्ति के बेटे अभिषेक कुमार का कहना है कि वो अपने कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर आया था. इस दौरान जब वो पड़ोसी के घर के सामने पहुंचा तो पड़ोसी उसे गाली देने लगा. शोर सुनकर जब उसके पिता घर से बाहर आए तो बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने घर में रखा तेजाब लाकर अचानक उसके पिता पर फेंक दिया. जांच कर रही पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी के घर से एक टॉयलेट क्लीनर की बोतल बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया देखने पर लग रहा है कि एसिड टॉयलेट क्लीनर था जिससे हमला किया गया.


ये भी पढ़ें:- पहली बार बेंगलुरु में मनाया जा रहा भारतीय सेना का स्थापना दिवस, कुछ ही देर में शुरू होगी परेड