Delhi Acid Attack: एसिड अटैक की घटना पर NCW सख्त, रेखा शर्मा ने दिल्ली कमिश्नर को लिखा लेटर
Delhi News: इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है.
NCW on Delhi Acid Attack: दिल्ली में 17 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक होने के बाद राजधानी में फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी सख्त नजर आ रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एसिड अटैक के मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द आरोपियों की प्राथमिकी और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली कमिश्नर को पत्र लिखा है. वहीं इस घटना को उन्होंने बेहद दर्दनाक बताया है.
घर के लड़कों को करें शिक्षित- रेखा शर्मा
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक है और इस घटना की खबर आने के बाद हमने अपनी टीम को अस्पताल भेजा है. वह बच्ची केवल 17 वर्ष की है, इस घटना के बाद शिकायत दर्ज हो गई है, एक युवक को हिरासत में लिया गया है और एक और युवक की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही रेखा शर्मा ने कहा कि यह जरूरी है कि परिवार को अपने घर के लड़कों को किस प्रकार से महिला के प्रति बर्ताव किया जाना चाहिए इस पर शिक्षित करें. हम परिवार के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं.
NCPCR की एक टीम पीड़ित लड़की के परिवार से मिलेगी
इस घटना को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि हमने पुलिस और डीएम को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब इसकी खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध है तो आरोपी एसिड कैसे खरीद सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर की एक टीम पीड़ित लड़की के परिवार से मिलेगी.
दिल्ली महिला आयोग ने भी उठाए सवाल
वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि दिल्ली में सब्जियों की तरह एसिड बिक रहा गै. इस पर रोक लगाने के लिए हम कोर्ट जाएंगे.
Delhi Acid Attack: पुलिस का खुलासा- पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं आरोपी, हमले से पहले रेकी की