Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के आनंद पर्वत इलाके में एक व्यक्ति ने गुरुवार को एक नाबालिग लड़की पर तेजाब (Delhi Acid Attack) फेंका और खुद भी तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक 54 वर्षीय मृतक के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई अदालत में पहले से ही लंबित है. उसने 17 वर्षीय किशोरी पर उस वक्त तेजाब फेंका जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थी.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को हमें आनंद पर्वत पुलिस थाने में तेजाब हमले के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक किशोरी तथा आरोपी प्रेम सिंह को अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस को तेजाब हमले में झुलसी किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने प्रेम सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. आरोपी के घर में विवाह समारोह है. उसी में शामिल होने के लिए उसे जमानत मिली थी.


आरोपी ने दी थी इस बात की धमकी


बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अरोपी प्रेम सिंह ने किशोरी को धमकी दी कि उसकी मां दुष्कर्म का मामला वापस ले, लेकिन जब किशोरी ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया और खुद भी तेजाब पी लिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि तेजाब हमले में किशोरी मामूली रूप से झुलस गई, लेकिन अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घायल युवती खतरे से बाहर है.


1 साल पहले भी हुई थी एसिड अटैक की घटना


बता दें कि करीब एक साल पहले भी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई थी. पीड़ित लड़की को सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आरोपी लड़के की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. बारहवीं की छात्रा पर आरोपी ने तेजाब उस समय फेंका जब वह स्कूल जा रही थी. 


Delhi Weather: ठंड का डबल अटैक, AQI 700 के पार, डबल डिजिट से नीचे गिरा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम  


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply