Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई, स्थानीय लोग हटाने लगे सामान
Delhi News: हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी में अब अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होने को लेकर स्थानीय लोग डरे हुए हैं. लोगों ने कार्रवाई से पहले ही सड़कों पर फैले अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया है.
![Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई, स्थानीय लोग हटाने लगे सामान Delhi, Action can be taken against encroachment in Jahangipuri, people started removing goods Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई, स्थानीय लोग हटाने लगे सामान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/31d11325b8180af8613080b4216acb0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jahangirpuri Encroachment: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बीते शनिवार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण माहौल और कानून-व्यवस्था (Law &Order) बनाए रखने के लिए भारी पुलिस-बल तैनात है. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. वहीं अब इस इलाके से स्थानीय लोग अपना सामान हटा रहे हैं. दरअसल बुधवार यानी आज से इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जाएगी.
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से खौफजदा लोग
बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित इलाके में स्थानीय लोग अपना सामान हटा रहे हैं. लोग टैम्पो, ई-रिक्शा में अपना सामान लादकर ले जाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का मूड बना लिया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी कार्रवाई के भय से पहले ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है.
लोगों को बुलडोजर का डर
वहीं एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, “ वे अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा करके दूसरे स्थान पर भेज रहे हैं. इन्हीं सामान को बेचकर वे अपना घर चलाते हैं अब इसे यहां से हटाया जा रहा है क्योंकि हमें पता चला है कि यहां पर आज बुलडोजर आएगा.“
लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया
बता दें कि जहांगीरपुरी काफी व्यस्त इलाका है. यहां लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है. लोगों का सामान सड़कों पर फैला हुआ है. इस वजह से आने-जाने में तो समस्या होती ही है वहीं जाम की समस्या भी बनी रहती है. वहीं हिंसा जैसी घटनाओं के दौरान यहां स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता है.ऐसे में प्रशासन ने अब अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है.
ये भी पढ़ें
Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 आरोपियों लगा NSA, AAP और BJP के बीच जुबानी जंग जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)