Delhi News: ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज, की जाएगी कार्रवाई
Delhi: दिल्ली के वरिष्ट अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. जिनमें अनुपस्थित रहने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले तीसरी बटालियन के कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. जिनमें अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
दी गई थी सख्त चेतावनी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल द्वारा गश्त की गई और मस्जिद के मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के बारे में अदालत के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया.
किए गए थे अधिक पुलिस बल तैनात
आपको बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है. ईद पर इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. मंगलवार को देश भर में धूम-धाम से ईद का त्योहार मनाया गया. ईद के त्योहार पर किसी तरह का भंग ना पड़े इसे लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने संवेदनशील इलाकों में सख्ती बढ़ाते हुए अधिक पुलिस बल तैनात किया था. दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश थी कि नमाज के दौरान किसी तरह का बवाल नहीं हो.
यह भी पढ़ें-