Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीते कई दशकों से लव कुश रामलीला कमिटी राम कथा का मंचन कर रही है. इस बार रामलीला में फिल्म स्टार असरानी नजर आयेंगे. असरानी राजा जनक के दरबार में मंत्री और रावण के बेटे मेघनाथ का किरदार निभाएंगे. आप नेता और सीटीआई चेयरमैन ब्रजेश गोयल रावण के पराकमी इन्द्र विजयी पुत्र मेघनाद की भूमिका निभायेंगे. 3 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला में फेमस सिंगर शंकर साहनी की प्रस्तुति होगी. शंकर साहनी प्रभु श्री राम का गुनगान करेंगे.


आर्मी की मेजर शालू वर्मा महाराज दशरथ की प्रिय पत्नी केकई का किरदार करेंगी. रामलीला में असरानी सीता स्वयंवर के मौके पर आए सभी राजाओं को अनोखे हास्य स्टाइल से धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे. लाल किला ग्राउंड में फिल्म एक्टर असरानी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मेरे लिए रामलीला में कोई भी किरदार निभाना गर्व की बात है. विदेश दौरे पर प्रशंसक नारद से संबोधित करते हैं. प्रशंसकों को लव कुश के मंच पर नारद मुनि का किरदार पसंद आया था. मुझे खुशी हुई कि विदेश में भी लव कुश रामलीला की लोकप्रियता है."


रामलीला में नजर आयेंगे असरानी


उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में रामलीला के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कार आ रहे हैं. फिल्म एक्टर ने कहा, "इस बार मैं राजा जनक के दरबार में मंत्री का किरदार निभा रहा हूं, जो सीता के स्वयंवर में आये सभी राजाओं को भोले बाबा का धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेगा. मेरी कोशिश होगी कि किरदार को अपने स्टाइल से पेश करूं." शंकर साहनी ने सिंगर होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "लव कुश रामलीला में इस बार मैं केवट का किरदार निभा रहा हूं. मैं प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण को गंगा पार कराऊंगा. किरदार के लिए चयन पर कमिटी का धन्यवाद है."




लव कुश रामलीला कमिटी के महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन से पूर्व सचखंड नानक धाम के प्रमुख संत त्रिलोचन दास महाराज का श्री राम पर प्रवचन का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या होगी. आर्मी की मेजर शालू वर्मा ने बताया कि दशरथ की महारानी केकेई का महत्वपूर्ण किरदार निभाना मेरे लिए बहुत अहम है. प्रेसवार्ता में लव कुश रामलीला कमिटी के प्रमुख पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, प्रवीण गोयल, दिनेश जैन, अंकुर गोयल, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें-


Dragonfly Survey Delhi: वैज्ञानिकों का दावा- 'जैव विविधता के लिहाज से ड्रैगनफ्लाई की संख्या में बढ़ोतरी शुभ संकेत'