Delhi Crime News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के आदर्श नगर थाना (Adarsh ​​Nagar police station) इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मेट्रो गार्ड ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौके पर ही छोड़ दिया, जिस वजह से उसकी जान चली गयी. इस मामले में मृतक युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है. वह आजादपुर के लाल बाग का रहने वाला था. हॉस्पिटल के एमएलसी से पुलिस (Delhi Police) को इसकी जानकारी मिली. 


डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 7 दिसंबर की शाम, दीप चंद बंधु हॉस्पिटल से एक मरीज सूरज के संबंध में एमएलसी की जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया था कि उसे चोटिल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.


शरीर पर जख्मों के निशान 
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हॉस्पिटल पहुंची, जहां उन्हें डॉक्टरों द्वारा प्राप्त एमएलसी रिपोर्ट में मृतक युवक के टेम्पोरल एरिया में शरीर और हेमाटोमा पर कई गंभीर चोटों और रगड़ के होने का पता चला. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.


चोर समझकर की पिटाई 
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि, युवक ड्रग एडिक्ट था और 05 दिसंबर की रात 11 बजे के आसपास वह जीटी करनाल रोड पर बड़ा बाग के पास चल रहे मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट की तरफ गया था, जहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों ने चोर समझकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी और फिर अधमरी हालात में उसे वहीं पड़ा छोड़कर चले गए. 06 दिसम्बंर की सुबह उसे होश आया, जिसके बाद जीटी करनाल रोड से उसके दोस्तों ने उसे घर पहुंचाया और फिर 07 दिसम्बंर की शाम उन चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई.


इस मामले में आदर्श नगर थाने में आईपीसी के सेक्शन 304 (गैर इरादतन हत्या) और सेक्शन 34 के तहत केस दर्ज कर आरोपी गार्डों में से सोनिया विहार के रहने वाले एक गार्ड दयानंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.


Delhi Crime: गोदामों में सेंधमारी करने वाले बिहार के गैंग का खुलासा, लाखों के सामान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार