8 IAS Officers Transferred In Delhi: दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार (24 जुलाई) को दिल्ली सरकार के अधीन और उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर के विभागों में आधा दर्जन से अधिक आईएएस और DANICS अधिकारियों के तबादले किए.


द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से घोषित तबादलों और पोस्टिंग में ऐसे छह आईएएस अधिकारी शामिल हैं जो पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे. ये 1996 से 2008 तक अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) या केंद्रीय कैडर और बैच से संबंधित हैं.


दिल्ली सरकार में 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए अनबरसु को लोक निर्माण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वहीं, 2000-बैच के आईएएस अधिकारी निखिल कुमार को सचिव, लैंड एंड बिल्डिंग के पद पर तैनात किया गया.


इसके साथ ही 2008 बैच के अधिकारी चंचल यादव को सचिव (गृह) बनाया गया. 2010 बैच की आरती लाल शर्मा को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में तैनात किया गया. 2010 बैच के जितेंद्र यादव को दिल्ली नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया. 2011 बैच के रवि झा को डिप्टी कमिश्नर (नई दिल्ली) के रूप में और 2008 बैच के दानिक्स अधिकारी मराठे ओंकार गोपाल को एमसीडी में भी तैनात किया गया. 


2009-बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण मोहन उप्पू, जो कि उत्पाद शुल्क सचिव के रूप में तैनात थे और उनके पास सचिव, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का अतिरिक्त प्रभार था, को उनके कार्यभार से मुक्त कर दिया गया और एनडीएमसी सचिव का पूरा प्रभार दिया गया. 


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 के पारित होने के बाद, सभी आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग तीन सदस्यीय राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा की जाती है.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal: 'अरविंद केजरीवाल का सोते हुए शुगर लेवल...', दिल्ली सीएम के हेल्थ को लेकर AAP का बड़ा बयान