दिल्ली में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, लाखों की ड्रग्स के साथ अफ्रीकी तस्कर गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली में आचार संहिता के बीच पुलिस का एक्शन जारी है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने निहाल विहार से फाइन क्वालिटी की एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद कर अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

Delhi Crime News: बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार किया है. अफ्रीकी नागरिक के पास लाखों की फाइन क्वालिटी की एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद की गयी है. नाइजीरिया के रहने वाले विदेशी नागरिक को पुलिस ने जाल बिछाकर निहाल विहार इलाके से पकड़ा.
डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि अफ्रीकी तस्कर के पास 53.54 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद की गई है. नशीले पदार्थ की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 26 लाख रुपये से भी अधिक है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है.
26 लाख रुपये की एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद
बता दें कि दिल्ली में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. आचार संहिता के बीच बाहरी जिले को नशा मुक्त करने का अभियान भी चल रहा है. नशे के सौदागरों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को मुखबिर से अफ्रीकी ड्रग तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम में एसीपी नेकी राम लाम्बा, इंस्पेक्टर विक्रम सांगवान, एसआई संदीप श्योराण, कॉन्स्टेबल राकेश, अनिल दलाल और कांस्टेबल संदीप शामिल किए गए.
अफ्रीकी निहाल विहार इलाके से पकड़ाया
स्पेशल स्टाफ की टीम ने अफ्रीकी तस्कर को एम्फेटामिन ड्रग्स के साथ धर दबोचा. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि अफ्रीकी नागरिक पर कैंट थाना में फॉरेनर्स एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ एक और नया मुकदमा दर्ज किया है. अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार कर निहाल विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस की ड्रग तस्कर से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें-
संगम विहार की चुनावी सभा में भगवंत मान ने कांग्रेस को बताया 'बुजुर्ग मरीज', BJP पर भी साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

