Dengue In Delhi: बाढ़ के बाद दिल्ली में बढ़ रहा 'डेंगू' का खतरा, एक हफ्ते में समाने आए 27 नए मामले
Delhi Flood: दिल्ली में एक हफ्ते में डेंगू के 27 मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक कुल 163 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार प्लान तैयार कर रही है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक तरफ जहां बाढ़ से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी पर कई तरह की बीमारियों का संकट भी गहरा रहा है. राजधानी के सामान्य से लेकर पॉश इलाकों में यमुना का पानी भरा हुआ है. धीरे-धीरे नदी का जलस्तर तो घटने लगा है, लेकिन इलाकों में घुसा पानी जो कि ठहर चुका है, वह अब बीमारियों को दावत दे रहा है. ऐसे में दिल्ली में लगातार डेंगू (Dengue) का खतरा बढ़ता जा रहा है.
इस हफ्ते डेंगू के 27 मामले
बता दें कि, विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और जलभराव के बीच इस हफ्ते यहां डेंगू (Dengue In Delhi) के 27 मामले सामने आए हैं. वहीं इस साल अब तक कुल 163 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत सरकार एक तरफ तो बीमारियों की रोकथाम के उपाय करेगी तो वहीं नागरिकों को भी जागरूक करेगी ताकि वह भी अपना बचाव कर पाएं.
सरकार ने डेंगू के रोकथाम के लिए बनाया ये प्लान
1- दिल्ली सरकार प्रभावी उपचार और रोकथाम के लिए प्रयोगशालाओं में प्रचलित डेंगू वायरस के सीरोटाइप की पहचान करेगी. सीरोटाइप की पहचान से लाभ ये होगा कि इससे ये पता चल सकेगा कि डेंगू बुखार अपने साथ किस तरह के लक्षण लेकर आ रहा है.
2- कोविड महामारी के दौरान इस्तेमाल किया गया हेल्पलाइन नंबर 1031 का प्रयोग किया जाएगा. इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग डेंगू के इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाएगा. मरीज और उसके परिजनों को डेंगू आदि मौसमी बीमारी की जानकारी और सहायता इस नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
डेंगू की जांच और उपचार की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे चलने वाले स्ट्रांग कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. ताकि मामलों की तेजी से जांच हो सके. इलाज में देरी न हो और सही समय पर उपचार मिल सके. इसके साथ ही मामलों की बढ़ती-घटती संख्या पर भी नजर रखी जाएगी.
3- स्कूलों को नवंबर, 2023 तक छात्रों को पूरी आस्तीन वाली स्कूल ड्रेस या पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया.
4- घरों में होने वाले घरेलू प्रजनन की जांच करने वाले कर्मियों की निगरानी और उनपर सुपरविजन के लिए सीनियर अफसरों की तैनाती होगी, उनका रोस्टर तैयार किया जाएगा.
5- अधिकारी डेंगू के प्रजनन की रोकथाम के लिए घरों की रैंडम जांच करेंगे.
6- महानगरों, बाजारों और अस्पतालों में एहतियाती संदेश बजाए जाएंगे. इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने सामान्य लक्षणों, बचाव आदि की जानकारी दी.
7- मच्छरों के प्रजनन के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए एमसीडी ऐप 311 का उपयोग किया जाएगा.
8- सरकार सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी. बच्चे इसका मुख्य जरिया बनेंगे. इसके लिए स्कूली छात्रों को डेंगू होमवर्क कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. इस कार्ड में बीमारी और रोकथाम से संबंधित जरूरी जानकारी होगी, जो बच्चों को समझाने के लिए आसान रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: नशे की लत पूरी करने के लिए इंजीनियर बना चोर , पुलिस ने किया गिरफ्तार