Independence Day 2022: राजधानी दिल्ली के मुख्य जगहों पर ऊंचे तिरंगा झंडा लगाने के बाद अब दिल्ली सरकार हर घर तिरंगा लगाने की तैयारी में कर रही है. केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के बाद दिल्ली सरकार आजादी के 75वें साल में दिल्ली के हर घर पर तिरंगा लहराने की तौयारी शुरू कर दी है. सरकार ने इस योजना के लिए पर्यटन विभाग को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी दी है.


योजना पर हो रहा काम
इस योजना के तहत दिल्ली के सभी छोटे बड़े सरकारी कार्यालय के अलावा आरडब्ल्यूए की मदद से तिरंगा झंडा लगाया जाएगा. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार आजादी के 75वें साल को यादगार बनाने की कवायद में जुटी है. इसलिए हर घर में तिरंगा लहराया जा सके इसके लिए कपड़े का एक तिरंगा घर-घर पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है. इसके लिए सभी जिला प्रशासन से अपने-अपने इलाके के आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालयों की सूची मांगी गई है, जिसपर तिरंगा लहराया जा सके. हालांकि, अभी कितने तिरंगे लहराए जाएंगे यह तय नहीं है. सरकार की कोशिश है कि ज्यादातर लोगों के पास तिरंगा पहुंचे जिसे वह अपने घरों पर 15 अगस्त को लहराएं.


World Cities Summit 2022 : सिंगापुर दौरे पर अनुमति के इंतजार में सीएम अरविंद केजरीवाल, बोले- मुझे क्यों रोका जा रहा, मैं नहीं जानता


115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया
बता दें कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया है. इस बारे में सरकार ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष में घोषणा की थी. सरकार का मकसद था कि पूरी दिल्ली में अगस्त 2022 तक 115 फीट ऊंचे तिरंगे लगाए जाएं. सरकार अपनी इस योजना में अभी तक सफल रही है. लेकिन अब हर घर तिरंगा लहराने की योजना की तौयारी की जा रही है. 


Delhi News: दिल्ली पुलिस की खास पहल, FM से मिलेगा लोगों को लाइव ट्रैफिक अपडेट, जानें- कैसे मिलेगी जानकारी