Delhi News: जलभराव या पेड़ गिरने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर MCD को करें फोन, इन इलाकों से आईं शिकायतें
Delhi waterlogging: दिल्ली नगर निगम को 12 अलग-अलग जोन में मंगलवार को बारिश के बाद जलभराव की शिकायतें मिलीं जिसमें पीतमपुरा, रिठाला और बिजवासन शामिल हैं.
Delhi News: देश के कई राज्यों में जहां एक तरफ बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आ रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरु हो गई. यह बारिश जहां एक तरफ लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलजमाव की शिकायतें भी सामने आयीं.
नगर निगम को मिलीं शिकायतें
दिल्ली नगर निगम को 12 अलग-अलग जोन में मंगलवार को बारिश के बाद जलभराव की शिकायतें मिलीं जिसमें पीतमपुरा, रिठाला और बिजवासन शामिल हैं. इन जगहों पर निगम को बारिश के बाद जलभराव की शिकायत मिली. इतना ही नहीं मंगलवार को 19 जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के चलते पेड़ और पेड़ की टहनियां भी गिरने के मामले आए.
कहां-कहां से मिलीं शिकायतें
दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन, वेस्ट पंजाबी बाग, अशोक नगर, मेट्रो पिलर नंबर 181 राजौरी गार्डन, द्वारका, जंगपुरा, नेहरू नगर, आनंद विहार, विश्वास नगर, सीआर पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, करोल बाग, पहाड़गंज, सब्जी मंडी, आजादपुर, जहांगीरपुरी, किंग्सवे कैंप जगहों पर एमसीडी को बारिश और तेज हवाओं के बाद पेड़ और पेड़ की टहनियां गिरने की शिकायतें आयीं. कई जगहों पर बीच सड़क में पेड़ की मोटी टहनियां गिरने से रास्ता जाम हो गया तो कहीं पर पेड़ भी गिर गए जिसकी शिकायतें निगम को हेल्पलाइन नंबर पर मिलीं.
सड़कों पर दिखा लंबा जाम
दिल्ली में बारिश के बाद जहां एक तरफ सड़कों पर पानी भर गया, तो वही कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या सामने आयी. इसके साथ ही बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला. जिससे लोगों को घंटों दो-चार होना पड़ा. निगम को उत्तर, पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली से जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतें मिली.
कर सकते हैं शिकायत
बता दें कि मॉनसून के दौरान जलभराव या पेड़ गिरने जैसी समस्या होने पर आप दिल्ली नगर निगम को अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दे सकते हैं. निगम की ओर से सभी 12 जोन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं. इन सभी जोन में दिल्ली नगर निगम में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं जहां पर लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
- शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र 23913773, 23913775
- सिविल लाइंस 23942700, 23923392, 23923394,
- करोल बाग 25812700, 25754339, 25754341
- केशवपुरम 27183146, 27183147, 27183148, 27183149
- नरेला 27283261, 27283783, 27283785
- रोहिणी 27042700, 27050133, 27050132,
- शाहदरा (नॉर्थ) 22822700, 22831947
- मध्य क्षेत्र 29812700, 29810705
- नजफगढ़ 28018818, 28013283, 28011235
- दक्षिणी 26522700, 26517191
- पश्चिमी 25422700, 25191014