Delhi Traffic Police Alert: बारिश को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi News: Delhi Traffic Police Alert में कहा गया है, विशेष यातायात व्यवस्था के कारण दस पंद्रह बजे से दस पैंतालीस बजे तक अकबर रोड, जनपथ और मौलाना आजाद रोड जाने से बचें.
Delhi Traffic Police Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई. कई हिस्सों में तो तेज बारिश हुई. इसकी वजह से यहां मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश राहत के साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है. इसमें सबसे बड़ी परेशानी ट्रैफिक जाम की है. तमाम तैयारियों के बावजूद भी जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है. ट्रैफिक अलर्ट में मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखकर यात्रा करने की सलाह दी गई है.
क्या कहा गया है अलर्ट में
ट्वीट कर दिए गए ट्रैफिक अलर्ट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि, मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश समेत तेज हवाओं और गरज के साथ भी बारिश हो सकती है. ऐसा पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में होगा. यात्रियों को इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है. इसमें कहा गया है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण दस पंद्रह बजे से दस पैंतालीस बजे तक अकबर रोड, जनपथ और मौलाना आजाद रोड जाने से बचें.
Delhi Weather Update Today: सुबह-सुबह दिल्ली वालों को मिली बारिश की सौगात, गर्मी के तेवर पड़े ढीले
जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. फिलहाल दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.