Delhi News: देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक करंट से हाल ही में एक शिक्षिका की मौत के बाद रविवार को एक और ऐसा ही मामला (Delhi Electrocution Death) सामने आया है. ताजा मामले में दिल्ली में फिर सरकारी लापरवाही से एक शख्स की करंट लगने से मौत की सूचना है. यह घटना रविवार की है. आज की घटना में 18 साल के एक शख्स की लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (Lok Nayak Jayaprakash Narayan Hospital) में करंट लगने से मौत की है. दरअसल, एलएनजेपी अस्पताल में नई बिल्डिंग बन रही है. बिल्डिंग के बेसमेंट में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था. पानी में बिजली के तार खुले थे, जिसकी वजह से करंट आ रहा था. उसी की चपेट में आने के आद 18 साल के शख्स की मौत (Delhi Electrocution Death Case Today) हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम मौके पर पहुंच गई है.
जांच में जुटी एफएसएल की टीम
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक इमारत के निर्माण में लगे सुजीत कुमार नाम के एक मजदूर की रविवार को बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना स्थल पर एफएसएल एवं क्राइम टीम पहुंच गई है. दोनों टीमें मौके का मुआयना कर रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
2 दिन पहले हुई थी साक्षी आहूजा की करंट से मौत
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले बिजली का करंट लगने से शिक्षिका साक्षी आहूजा की मौत हुई थी. उस मामले में रेलवे थाना पुलिस ने भारतीय रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भारत भूषण से कई घंटे तक पूछताछ की थी. रेलवे पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया था. उनसे दोबारा भी पूछताछ की जाएगी. जांच अधिकारी के मुताबिक इंजीनियर भारत भूषण उत्तरी दिल्ली के किशन गंज स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Hanuman Temple Demolished In Delhi: 'लोगों की आस्था न खेलें एलजी साहब' मंत्री आतिशी बोलीं- हमने आपसे...