Delhi MCD News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में तीनों नगर निगम के एकीकरण के बाद विशाल सिविक सेंटर को इसका मुख्यालय (Headquarter) बनाए जाने की तैयारी है. अधिकारियों का कहना है कि सभी वार्ड के सदस्यों की उपस्थिति के लिए सिविक सेंटर (Civic Centre) के मौजूदा मुख्य हॉल में पर्याप्त जगह है जो कि निगम चुनाव जीतने के बाद यहां पहुंचेंगे.  गौरतलब है कि संसद ने राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के एकीकरण के प्रावधान वाले ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022’ को मंगलवार को मंजूरी दे दी है.


विधेयक के अनुसार, दिल्ली के एकीकृत नगर निगम में सीट की संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और एक विशेष अधिकारी को एकीकरण कानून के तहत निकाय की पहली बैठक होने तक इसके कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के तीन निगमों - नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी)- में बंटवारे से पहले कुल 272 वार्ड थे.


वार्ड परिसीमन के बाद सदन का आकार बढ़ सकता है


वर्तमान में एनडीएमसी और एसडीएमसी के मुख्यालय 28 मंजिला सिविक सेंटर में हैं जबकि ईडीएमसी का मुख्यालय पटपड़गंज स्थित उद्योग सदन में है.एनडीएमसी और एसडीएमसी की बैठकें बारी-बारी से सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में होती रहीं हैं जोकि काफी बड़ा है.विधेयक के अनुसार वार्ड परिसीमन के बाद सदन का मौजूदा आकार बढ़ सकता है.


अरुणा आसफ अली सभागार में है पर्याप्त जगह- अधिकारी


वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'विधेयक के अधिनियम बनने के बाद नये नगर निकाय के अस्तित्व में आने और ताजा परिसीमन के बाद सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और सभी सदस्यों की उपस्थिति को लेकर हमारे पास अरुणा आसफ अली सभागार में पर्याप्त जगह है. 


ये भी पढ़ें


CNG Price Hike: दिल्ली में आज फिर बढ़ गए CNG के दाम, हफ्ते भर में 9 रुपये से ज्यादा की हो चुकी है बढ़ोतरी, जानें क्या है नई कीमत


Delhi News: नवजात बच्चे को बेचने का सनसनीखेज मामला, पिता और चाची ने 1 लाख में किया था सौदा, जानें- क्या है पूरा मामला