Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को हिंदुस्तान से कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह है जो कि हरियाणा के पंचकूला का रहने वाला है. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इंद्रजीत सिंह खुद साल 2017 में डोंकी रूट के जरिए कनाडा होते हुए अमेरिका चला गया था. बाद में साल 2022 में उसे अमेरिका का पीआर भी मिल गया था. इंद्रजीत सिंह साल 2023 में अपनी दादी के देहांत के बाद भारत वापस आया था और उसके बाद से ही यहां पर कुछ एजेंट के संपर्क में आकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को डोंकी रूट से अमेरिका भेजने का काम करने लगा.


कैसे हुई एजेंट की गिरफ्तारी?


दिल्ली पुलिस के मुताबिक हाल ही में कनाडा से एक यात्री दिलराज सिंह को वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया था.  आईजीआई एयरपोर्ट वापस पहुंचने के बाद जब इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने दिलराज सिंह से पूछताछ की तो पता चला की उसके सभी दस्तावेज फर्जी थे.  दिलराज सिंह को पंचकूला के रहने वाले एजेंट इंद्रजीत सिंह ने अपना पासपोर्ट और पीआर अपना मुहैया कराया था. जिसके लिए  एजेंट को 50 लाख  रुपये दिए जाने थे. दिलराज सिंह ने इंद्रजीत सिंह को 10 लख रुपये एडवांस भी दे दिए थे. 


प्लानिंग के मुताबिक दिलराज सिंह को एजेंट इंद्रजीत सिंह के पासपोर्ट और पीआर के जरिए इंडिया से पहले नेपाल और फिर वहा से कनाडा तक जाना था. आगे कनाडा से डोंकी रूट के जरिए दिलराज सिंह को अमेरिका भेजा जाना था. लेकिन दिलराज सिंह कनाडा तक पहुंचने में तो कामयाब हो गया लेकिन वहां के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसके इन फर्जी पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेजों को पकड़ लिया और वापस हिंदुस्तान डीपोर्ट कर दिया.


एजेंट वेब सीरीज में कर चुका है काम


दिल्ली पुलिस के मुताबिक एजेंट इंद्रजीत सिंह जब साल 2023 में अपनी दादी की मौत के बाद हिंदुस्तान आया था. तब उसने मोहाली में एक आर्ट थिएटर ज्वाइन कर लिया था. कुछ समय एक्टिंग सीखने के बाद उसने पंजाबी वेब सीरीज में भी काम किया था. हालांकि वह वेब सीरीज अभी तक रिलीज नहीं हुई है. पुलिस इंद्रजीत सिंह से पूछताछ कर उसके बाकी नेटवर्क की गिरफ्तारी में लग गई है और साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि अब तक इस तरीके से कितने लोगों को डोंकी रूट के जरिए विदेश भेज चुके हैं.


ये भी पढ़ें: BJP के झुग्गी झोपड़ी प्रवास पर CM आतिशी का हमला, कहा- 'उन्हें गरीबों से नफरत है'