Agnipath Scheme Protest: प्रदर्शनकारियों ने खजूरी में बसों को बनाया निशाना, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली के खजूरी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने बसों को निशाना बनाया. पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज कर लिया है.
Delhi Agnipath Scheme Protest: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में वजीराबाद रोड पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बसों को निशाना बनाया. साथ ही उन्होंने बसों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148,149 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है.
ITO पर भी हुआ प्रदर्शन
वहीं आज दिल्ली के आईटीओ पर लेफ्ट छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) और आप छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली आईटीओ मेट्रो के गेट नंबर 5 को बंद कर दिया गया. इस प्रदर्शन को लेकर आइसा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ दिल्ली के ITO पर प्रदर्शन कर रहे आइसा के साथियों को डिटेन किया गया है.
Delhi | Buses targeted while attempts were made to vandalize them on Waziarabad road in North-east Delhi's Khajuri area as people protested against #AgnipathScheme. Police reached the spot & controlled the situation. Case of riot being filed against miscreants: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 17, 2022
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
वहीं आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन करने वाले कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आइसा के प्रदर्शन करने वाले छात्रों के हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था कि ठेका पट्टी पर नहीं सम्मानजनक रोजगार की गारंटी करो और सेना में खाली सभी पदों पर अविलंब स्थाई बहाली प्रक्रिया शुरु कोर. मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ मत खेलो और अग्निपथ स्कीम को वापस लो.
ये भी पढ़ें