Delhi Agnipath Scheme Protest: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में वजीराबाद रोड पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बसों को निशाना बनाया. साथ ही उन्होंने बसों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148,149 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है.


ITO पर भी हुआ प्रदर्शन
वहीं आज दिल्ली के आईटीओ पर लेफ्ट छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) और आप छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली आईटीओ मेट्रो के गेट नंबर 5 को बंद कर दिया गया. इस प्रदर्शन को लेकर आइसा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ दिल्ली के ITO पर प्रदर्शन कर रहे आइसा के साथियों को डिटेन किया गया है. 


 






प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
वहीं आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन करने वाले कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आइसा के प्रदर्शन करने वाले छात्रों के हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था कि ठेका पट्टी पर नहीं सम्मानजनक रोजगार की गारंटी करो और सेना में खाली सभी पदों पर अविलंब स्थाई बहाली प्रक्रिया शुरु कोर. मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ मत खेलो और अग्निपथ स्कीम को वापस लो.


ये भी पढ़ें


Delhi Agneepath scheme Protest: आईटीओ पर अग्निपथ योजना को लेकर AISA का प्रदर्शन, ITO मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 5 बंद


Delhi Badarpur Rape: दिल्ली के बदरपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच बेटियों का है बाप