Iskcon Temple Govinda Restaurant: अभी तक हम इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) के दर्शन करने के लिए जाते हैं. यहां तक की भगवान कृष्ण के स्पेशल दर्शन के लिए बुकिंग होती है, लेकिन अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस्कॉन मंदिर के रेस्तरां से मिलेगा सात्विक खाना मिल सकेगा. यात्रा के दौरान यात्री इस्कॉन मंदिर के गोविंदा रेस्तरां से अब खाना मंगा सकेंगे. इसके लिए इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी ने इस्कॉन के साथ समझौता किया है. पहले चरण में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई है. मगर जल्द ही अन्य दूसरे स्टेशनों से भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.
लंबी यात्रा में खाने की परेशानी होती है
कई बार ट्रेन में यात्रा करते हुए कई लोगों को शुद्ध शाकाहारी और अच्छे भोजन की समस्या होती है. पेंट्री कार से मिलने वाले या फिर ई-कैटरिंग के जरिये मिलने वाले भोजन की शुद्धता को लेकर उन्हें संशय होता है. इसलिए वह यात्रा के दौरान मिलने वाले भोजन से परहेज करते हैं. यात्रा लंबी हो तो ऐसे में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है. उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आइआरसीटीसी कई कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में इस्कॉन मंदिर के गोविंदा रेस्तरां का भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.
DoE का निर्देश- दिल्ली के सभी स्कूलों को EWS/CWSN कैटगरी के स्टूडेंट को एडमिशन देना अनिवार्य
खाने की लिस्ट
इस बारे में आइआरसीटीसी का कहना है कि यात्रियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर यह सेवा शुरू की गई है. इसके मेन्यू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, पनीर के व्यंजन, नूडल्स, दाल मखनी समेत अन्य आहार शामिल किए गए हैं. यात्री इस सेवा का लाभ आइआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड-ऑन-ट्रैक एप पर ले सकेंगे. यात्री अपनी यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर के साथ आर्डर दे सकते हैं. यात्रियों को उनकी सीट पर भोजन पहुंचा दिया जाएगा.