Delhi Rainfall: दिल्ली में हुई तेज बारिश (Rain) से किसानों (Farmer) को काफी नुकसान हुआ. भारी बारिश के चलते राजधानी के नजफगढ़ (Najafgarh) में खेतों में पानी भरने से फसलें (Crops) डूब गई हैं और फसलों की बर्बादी को देख किसानों का दर्द छलक रहा है. खेतों में खड़ी धान की फसल पानी में डूब गई है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी के साथ ही नजफगढ़ के खेतों में आस-पास के नालों का पानी आ रहा है. क्योंकि भारी बारिश के चलते नाले उफान पर हैं और इनका पानी खेतों में आ रहा है.


भारी बारिश के चलते फसलों में हुए नुकसान को लेकर स्थानीय किसान दिनेश कुमार ने कहा कि यहां के दो गांवों और आसपास के नाले से बारिश का पानी खेतों में आ रहा है, जिससे हमारी फसल नष्ट हो रही है. इसके साथ ही एक किसान रोहताश सिंह ने कहा कि मेरे खेतों में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, यह भूमि पानी को नहीं सोख सकती क्योंकि यह बंजर हो गई है. इस पानी को तकनीक के उपयोग से हटा दिया जाना चाहिए ताकि नई फसलें उगाई जा सकें, हम सब कर्ज में हैं.


दिल्ली में अब तक 790 मिलीमीटर बारिश दर्ज
 
बता दें कि इस साल दिल्ली में अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 121.7 मिमी बारिश दर्ज की गई जो पिछले 16 सालों में महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश है. इससे पहले दिल्ली में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश हुई थी, हालांकि इससे पहले राजधानी में अक्टूबर 2020, 2018 और 2017 में एक भी बारिश नहीं हुई थी. दिल्ली में इस साल अब तक 790 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. अक्टूबर में इस साल काफी बारिश दर्ज हुई है, हालांकि आम तौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है.


बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने समुदाय विशेष को लेकर दिया विवादित बयान, लोगों से की संपूर्ण बहिष्कार की अपील


Delhi Excise Policy News: कथित घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, अभिषेक बोइनपल्ली हैदराबाद से गिरफ्तार