दिल्ली में अशोका रोड से गुजरने वाले यात्री ध्यान दें, 10 सितंबर बंद रहेगा ये मार्ग, जानें क्या है वजह?
Delhi Traffic Advisory: नई दिल्ली में अशोका रोड से यात्रा करने वाले वाहन चालक ध्यान दें. आज से 10 सितंबर तक एक तरफ का मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.
![दिल्ली में अशोका रोड से गुजरने वाले यात्री ध्यान दें, 10 सितंबर बंद रहेगा ये मार्ग, जानें क्या है वजह? Delhi Ahoka Road one carriageway will remain closed till 10 September Traffic Police Advisory ANN दिल्ली में अशोका रोड से गुजरने वाले यात्री ध्यान दें, 10 सितंबर बंद रहेगा ये मार्ग, जानें क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/bb3f67c36be707b38570a69b5aafa6e61723467583299211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Traffic Alert: दिल्ली में अशोका रोड से गुजरने वाले यात्री ध्यान दें. एक तरफ का रास्ता करीब एक महीने तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी के मुताबिक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NMDC) द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत कार्य के कारण जसवन्त सिंह गोलचक्कर से विंडसर प्लेस गोलचक्कर तक अशोका रोड का एक तरफ का रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी के मुताबिक वाहनों की आवाजाही पर आज से प्रतिबंध लागू होकर 10 सितंबर तक जारी रहेगा. 10 सितम्बर तक अशोका रोड से विंडसर प्लेस की तरफ जाने का रास्ता बंद रहेगा. वाहन चालक विंडसर प्लेस से जसवंत सिंह चौराहे तक अशोका रोड के दूसरे तरफ के मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. विंडसर प्लेस से जसवंत सिंह चौराहे तक अशोका रोड के दूसरे तरफ का मार्ग यातायात के लिए खुला रहेगा.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 11, 2024
Due to sewer barrel repair work by NDMC on Ashoka Road, traffic diversions will be effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/K92Kiih3uF
एक महीने तक यातायात के लिए बंद रहेगा अशोका रोड पर एक तरफ का मार्ग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सी-हेक्सागन इंडिया गेट से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले वाहन चालकों को कस्तूरबा गांधी मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप 12 अगस्त से 10 सितंबर के बीच अशोका रोड से विंडसर प्लेस की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी के अनुसार आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इंडिया गेट के सी-हेक्सागन से विंडसर प्लेस की ओर जाने वाले यात्रियों को कस्तूरबा गांधी मार्ग का इस्तेमाल करने और फिरोज शाह रोड ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से विंडसर प्लेस पहुंचने की ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रा दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, 13 अगस्त से ये रास्ते रहेंगे बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)