Delhi AIIMS 6 Doctors Corona Positive: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की हो तो कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की चपेट में आम लोगों के साथ अब डॉक्टर भी आने लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक एम्स में भी 6 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि इन 6 डॉक्टरों में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इन सभी डॉक्टरों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं यानी कोई भी गंभीर रूप से संक्रमित नहीं हुआ है.

 

फिलहाल ये उम्मीद जताई जा रही है कि सभी जल्दी ही ठीक भी हो जाएंगे, क्योंकि सभी संक्रमित डॉक्टर रिकवरी फेज में हैं. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के फॉर्मर प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह ने बताया कि जो भी डॉक्टर संक्रमित हुए हैं, वो अब ठीक हो रहे है हैं. उनमें से किसी में भी कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं थे. ये अभी डॉक्टर बीते 2 दिन में ही संक्रमित हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये डॉक्टर मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है.

 

रेजिडेंट डॉक्टर का बढ़ा कार्यकाल

 

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्यकाल 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जिन जूनियर और सीनियर डॉक्टरों का कार्यकाल 31 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है, उन्हें 1 महीने और सेवा विस्तार दिया जा रहा है. इसके साथ ही एम्स ट्रॉमा सेंटर को भी कोरोना मरीजों के लिए अधिकृत कर दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में 1,313 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है.

 

ये भी पढ़ें-