Delhi News: ऑपरेशन थियेटर बंद कराने के मामले में AIIMS प्रशासन का एक्शन, नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला निलंबित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को निलंबित कर दिया है. इनकी वजह से एम्स में ऑपरेशन थियेटर बंद हुआ था जिससे 80 सर्जरी रद्द करनी पड़ी थीं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को निलंबित कर दिया. नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को ऑपरेशन थियेटर बंद कराने और 80 सर्जरी रद्द होने के मामले में निलंबित किया गया है. क्योंकि नर्सिंग यूनियन के पदाधिकारियों के हंगामे के चलते शुक्रवार को एम्स के ऑपरेशन थियेटर में नर्स कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था. इस वजह से ऑपरेशन थियेटर बंद हुआ था और इससे लगभग 80 सर्जरी रद्द हो गई थीं. इतना ही नहीं कई मरीज एनेस्थीसिया देने के कारण घंटों बेहोश भी रहे थे.
जिन मरीजों को एनेस्थीसिया दिया गया था उनकी सर्जरी नर्स कर्मयों के काम के बहिष्कार के चलते नहीं हो सकी थी. इतना ही नहीं हरीश को काम के लिए राजी करने आए डॉक्टरों से भी अभद्रता की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया ने नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को निलंबित कर दिया है. एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना के लिए काजला सहित चार नर्सिंग स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और उनके जवाब और विरोध के दौरान मौजूद अन्य डॉक्टरों और नर्सों की गवाही के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसके साथ ही एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों ने बताया कि जिन मरीजों की सर्जरी रद्द हुई है वह 15 दिन के अंदर पूरी होगी. प्रदर्शन के चलते करीब 80 मरीजों में से सिर्फ पांच या छह मरीजों की सर्जरी शनिवार और सोमवार को हो सकी है. बता दें कि मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण एम्स में लंबे इंतजार के बाद सर्जरी के लिए समय दिया जाता है.