Delhi AIIMS: अब AIIMS में बिना बताए ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश
Delhi News: दिल्ली एम्स में मनमानी करने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. पिछले दिनों कई बार शियाकतें मिली थीं कि कर्मचारी बिना बताए कई दिनों तक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं.
![Delhi AIIMS: अब AIIMS में बिना बताए ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश Delhi AIIMS administration taking Action against employees not coming to duty without informing Delhi AIIMS: अब AIIMS में बिना बताए ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/1443434ad2afddf1aba9ca1c549372c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi AIIMS News: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में मनमानी करने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. पिछले दिनों कई बार शियाकतें मिली थीं कि कर्मचारी बिना बताए कई दिनों तक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद अब प्रशासन ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर ली है.
क्या है आदेश
दिल्ली एम्स में मनचाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड़ में है. प्रशासन ने बिना बताए अवकाश पर जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. पिछले दिनों मिली शिकायतों के बाद एम्स प्रशासन ने ये कद उठाया है. जिसमें बताया जाता है कि कर्मचारियों के बिना बताए ड्यूटी पर नहीं आने के कारण इलाज से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहा है. ऐसे में अब प्रशासन मनचाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. आदेश में कहा गया है कि अब कर्मचारी अगर बिना बताए तीन दिन से ज्यादा अवकाश पर रहते हैं तो उनका वेतन काट लिया जाएगा.
कहां देनी होगी सूचना
प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिना बताए ड्यूट नहीं आने वाले कर्मचारियों से पहले सात दिन के अंदर नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि ऐसी शिकायतें आई हैं कि कई विभागों के कर्मचारी बिना बताए अवकाश पर चले जा रहे हैं. जिसकी सूचना प्रशासन को कई दिनों के बाद मिलती है. ऐसे में अब प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि तीन दिन से ज्यादा अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों को अपने विभाग को तुरंत सूचना देनी होगी. अगर कोई कर्मचारी लंबी छुट्टी पर जाना चाहता है तो उसे पहले विभागाध्यक्ष को सूचना देनी होगी.
ये भी पढ़ें-
Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)