Delhi News: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) में मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर और संक्रामक रोग केंद्र की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि सप्ताह भर के भीतर इसे जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 150 बेड वाले क्रिटिकल केयर और संक्रामक रोग केंद्र के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी. इस केंद्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर के परिसर में बनाया जाएगा. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 20 महीनों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस केंद्र के बन जाने से यहां संक्रामक रोगों के मरीजों का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला इलाज मिल सकेगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस केंद्र का निर्माण, आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत किया जाएगा. कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड और संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की कमी महसूस की गई थी. इस वजह से क्रिटिकल केयर और संक्रामक रोगों के इलाज के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना तैयार की गई. इसी योजना के तहत एम्स में इस केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है.
180 करोड़ की लागत से बनेगा केंद्र
इस केंद्र का निर्माण पीएम केयर फंड से किया जाएगा. एम्स प्रशासन ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को दी है. इसके लिए एम्स और सीपीडब्ल्यूडी के बीच 30 जनवरी को समझौता हुआ था. इसके बाद परियोजना के लिए गठित की गई आठ सदस्यीय कमिटी ने एम्स प्रशासन को परियोजना का प्रस्तावित डिजाईन सौंपा, जिसे जुलाई महीने में एम्स प्रशासन की ओरसे स्वीकृति देने के बाद, 180 करोड़ के लागत वाली इस परियोजना के लिए 3 अगस्त को निविदा प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब अंतिम चरण में चल रही है.
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
एम्स की मीडिया डिविजन की चेयरपर्सन डा. रीमा दादा ने इसके बारे में एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि निविदा की प्रक्रिया चल रही है और 15 अक्टूबर तक इसे जारी कर दिया जाएगा. इस केंद्र में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन कमरे, ऑपरेशन थियेटर और जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.