दिल्ली: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से सबसे बड़ा पुलिस बल है, जिसका काम वैसे तो पुलिस कार्रवाई में राज्य/संघ शासित प्रदेशों की सहायता, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है, लेकिन CRPF ने इससे इतर आम जन-मानस की सुविधा के लिए एम्स ट्रॉमा परिसर में आश्रय घर का निर्माण किया है. जिसमें इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजनों को आसरा मिल सकेगा.

 

गौरतलब है कि दिल्ली में इस वक़्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां देश के कोने-कोने से दिल्ली के एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो होटलों या गेस्ट हाउस में रहने में समर्थ नहीं हैं. क्योंकि सिर छुपाने की जगह नहीं होने के कारण उन लोगों को सड़क के किनारे फुटपाथों पर या खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए रातें गुजारनी पड़ती हैं. ऐसे में CRPF का ये आश्रय घर उनके लिए एक बहुत बड़ा सहारा साबित होगा. जहां एक बार मे 200 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.


दो दिन में बनाया 200 लोगों के लिए आश्रय

CRPF परिवार कल्याण संघ की डॉ अजीता थाउसेन ने बताया कि एम्स प्रशासन द्वारा CRPF से बेसहारा मरीजों और उनके परिजनों के लिए आसरे के लिए मदद की माँग की गई थी। जिसके बाद CRPF ने 02 दिनों के अंदर वहां पर दो दिनों के अंदर 04 टेंट बैरक का निर्माण कर दिया. जहां 200 लोगों को आश्रय मिल सकेगा. सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एसएल थाउसेन ने एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास और सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ की सदस्य डॉ अजीता थाउसेन की मौजूदगी में इसका उदघाटन किया.

बेड के साथ खाना-पीना और मनोरंजन की भी सुविधा

आपको बता दें कि 200 लोगों के लिए बनाए गए इस आश्रय घर में बेड-शीट, गद्दे, कंबल, तकिया सहित 200 बेड लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों को दिन का नाश्ता, चाय-पानी और रात का खाना भी मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा यहां पढ़ने के लिए लायब्रेरी और मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा भी दी जा रही है. ठंड से बचाने के लिए कंबलों के अलावा हीटर भी आश्रय घर मे लगाये गए हैं.

OPD कार्ड और जरूरी जानकारी के बाद पा सकेंगे आश्रय

इस आशय घर मे लोगों को प्रवेश पाने के लिए हॉस्पिटल के ओपीडी कार्ड को दिखा कर जरूरी जानकारी मुहैया करवानी होगी, जिसके बाद वो निःशुल्क यहाँ पर आश्रय पा कर दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.

बेसहारा लोगों के लिए वरदान CRPF का आश्रय घर

इस भीषण ठंड में ये आश्रय घर उन बेसहारा लोगों के लिए निश्चित ही एक वरदान के रूप में हैं, जो इलाज के लिए दिल्ली तो पहुंच जाते हैं, लेकिन पैसों के आभाव के चलते  सड़क के किनारे जैसे-तैसे रात गुजारने को मजबूर हो जाते हैं.