Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स कुछ दिनों पहले साइबर हैकिंग का शिकार हुआ था. अब दिल्ली में एक और अस्पताल में हैंकिंग का मामला सामने आया है. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल (Safdarganj Hospital) में साइबर अटैक का दावा किया जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार सफदरगंज के साइबर हैकिंग (cyber hacking) समस्या को ठीक कर लिया गया है और सफदरगंज अस्पताल पर ये अटैक ज्यादा प्रभावी नहीं था.


सफदरगंज अस्पताल प्रशासन ने ठीक होने का किया दावा


सफदरगंज अस्पताल की तरफ से निदेशक डॉक्टर बी एल शेरवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि साइबर अटैक (cyber attack) ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. अस्पताल के कुछ तकनीकी हिस्सा प्रभावित हुआ. जिसकी वजह से एक दिन के लिए सर्वर डाउन हो गया था. उन्होने दावा किया कि अस्पताल प्रशासन और एनआईसी की टीम की मदद से सभी तकनीकी दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है और सारी डिजिटल व्यवस्थाएं अब व्यवस्थित ढंग से चल रही है. इसके अलावा डॉ शेरवाल ने सभी डाटा सुरक्षित होने की भी पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली एम्स की तरह यह रैनसमवेयर अटैक जैसा नहीं था. कुछ समयों के लिए केवल सर्वर डाउन रहा.


मैनुअली  होता है सफदरगंज अस्पताल में ज्यादातर कामकाज


राजधानी दिल्ली के सबसे बेहतर चिकित्सा संस्थानो में सफदरगंज अस्पताल की गिनती होती है , यहां पर बड़ी हस्तियों के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर लोग इलाज के लिए आते हैं . अस्पताल में ज्यादातर कामकाज मैनुअल मोड में होते हैं , अभी यहां इलाज व अन्य मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल मोड पर निर्भर नहीं है . इसलिए इस साइबर अटैक से ज्यादा दिक्कतें नही हुई , समय रहते अस्पताल प्रशासन द्वारा तकनीकी समस्याओं को ठीक कर लिया गया है.'


Delhi MCD Election 2022: EVM बंद होने से ठीक पहले वोट डालने पहुंचे मतदाता, शाम 5:30 बजे तक 50% वोटिंग