दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया आज 23 मार्च को रिटायर होने वाले थे. हालांकि अब दिल्ली एम्स के डायरेक्टर गुलेरिया का कार्यकाल नए डायरेक्टर की नियुक्त तक बढ़ा दिया है. डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को दिल्ली एम्स में तीन महीने तक के लिए एक्टेंशन दे दिया गया है. गुलेरिया का मौजूदा कार्यकाल 24 मार्च को खत्म होने वाला था. 


साल 2017 में 28 मार्च को पांच साल के लिए गुलेरिया की नियुक्ति हुई थी. इनका कार्यकाल 24 मार्च 2022 को पूरा हो रहा था, लेकिन नए डायरेक्टर के नियुक्ति न होने पर इनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि गुलेरिया की उम्र अभी 65 से कम है इसलिए वह एम्स में बतौर फैकल्टी भी काम करते रहेंगे.


Bank Strike: दिल्ली-यूपी के लोग जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मार्च के आखिरी हफ्ते में चार दिन बंद रहेंगे बैंक


एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया रेसपिरेट्री विभाग के एक्सपर्ट हैं. इन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सरकार के रणनीतिकार में अहम भूमिका निभाई थी और आम जनता को बीमारी के प्रति बचाव को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी थीं. गुलेरिया देश के सबसे बड़े पल्मोनोलॉजिस्ट भी में गिने जाते हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए डायरेक्टर के चयन के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एम्स के डायरेक्टर के पद के लिए एम्स के बाहर का भी डॉक्टर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इन डॉक्टरों के पास डॉक्टरी में 25 साल का अनुभव हो और 10 साल का रिसर्च के साथ टीचिंग का भी अनुभव हो. नए डायरेक्टर के चयन के लिए 4 सदस्यों की सर्च कम सिलेक्शन कमिटी की बैठक हुई है. हालांकि अभी तक इस बैठक में फैसला नहीं हुआ है कि एम्स के नए डायरेक्टर के पद पर कौन होगा.