Delhi News Today: बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.


इसी कड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ आवाज एकजुट होकर उठाई. इसके घटना के विरोध में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडिय से एम्स तक कैंडल मार्च निकाला.






एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने की इंसाफ की मांग
इस कैंडल मार्च के दौरान महिला और पुरुष रेजिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया. कैंडल मार्च में डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ महिला रेप और फिर हत्या मामले न्याय दिलाने की मांग की. डॉक्टरों का यह जुलूस नारेबाजी करते शांतिपूर्वक एम्स पहुंचा.


क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मृतका जूनियर डॉक्टर घटना वाले दिन रात की ड्यूटी पर थीं. उन्होंने आधी रात को साथी डॉक्टरों के साथ डिनर किया और फिर काम में जुट गईं. शुक्रवार की सुबह उनका शव सेमिनार हॉल से अर्धनग्न हालत में मिला. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया.


घटना के विरोध में देश भर में विरोध शुरू हो गया है. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 12 अगस्त को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसको लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. इस पत्र इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव और करंट से 3 बच्चों ने गंवाई जान, बीजेपी ने किसे ठहराया हादसों का जिम्मेदार?