Delhi AIIMS News: राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अपनी विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है, यही वजह है कि देश-विदेश से मरीज यहां इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. जहां इलाज करने में मरीजों को कई तरह के सुविधाएं मिलती है.
एम्स प्रशासन भी लगातार खुद को अपग्रेड कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में एम्स के नेशनल सेंटर फॉर एजिंग (NCA) में इन पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) की शुरुआत की जा रही है. जहां वृद्ध मरीजों को तमाम तरह के रोगों का बेहतर इलाज मिल सकेगा.
अक्टूबर महीने से NCA में मिलने लगेगी IPD की सुविधा
एम्स के डॉ निरुपम मदान ने एबीपी लाईव को बताया कि IPD के शुरू होने के बाद यहां बुजुर्गों मरीजों को आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी समेत अन्य तमाम तरह के रोगों के इलाज के लिए भर्ती किया जा सकेगा. जहां उन्हें तमाम तरह के जांच-उपचार और सर्जरी की सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी. वर्तमान में NCA में मार्च महीने से सिर्फ OPD की ही सुविधाएं मिल पा रही हैं. यहां अक्टूबर महीने से IPD की सुविधा बुजुर्ग मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
बुजुर्गों को मिलेगी अति विशिष्ठ सुविधा
डॉ निरुपम ने बताया कि बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की विशिष्ठ और अति विशिष्ठ सुविधाओं की जरूरत पड़ती है. NCA की ओपीडी में सिर्फ जेरियाट्रिक या जराचिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं, जो वृद्ध लोगों की बीमारी के साथ उम्र बढ़ने की विशिष्ट समस्याओं के निदान और उपचार भी कर रहे हैं. यहां जेरियाट्रिक मेडिसिन के साथ आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, रुमेटोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, सर्जरी, PMR (फिजिकल मेडिकल रिहॅबिलिटेशन), न्यूरोलॉजी और मनोचिकित्सक की सुविधा भी बुजुर्गों को उपलब्ध कराई जा रही है.
Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स के एनसीए में शुरू होने जा रही IPD की सेवा, वृद्ध मरीजों को होंगे ये फायदे
अभिषेक नयन, दिल्ली
Updated at:
23 Sep 2023 10:31 PM (IST)
Delhi News: एम्स के नेशनल सेंटर फॉर एजिंग (NCA) में इन पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) की शुरुआत की जा रही है. जहां वृद्ध मरीजों को तमाम तरह के रोगों का इलाज मिल सकेगा.
(दिल्ली एम्स अस्पताल)
NEXT
PREV
Published at:
23 Sep 2023 10:31 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -