Delhi News: दिल्ली एम्स में हॉस्टल के मेस नंबर 7 और 5 को बंद करने का आदेश, खाने में निकला था कीड़ा
एम्स हॉस्टल के स्टोर ऑफिसर की तरफ से जारी आदेश में हॉस्टल के मेस नंबर 7 और मेस नंबर 5 को बंद कर संचालक कैटरर को हटाने का आदेश दिया है. 30 अगस्त से यह मेस बंद कर दिया जाएगा.
Delhi AIIMS News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली स्थित हॉस्टल के 7 नंबर और 5 नंबर मेस को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कुछ दिन पहले ही हॉस्टल (Hostal) मेस (Mess) के खाने में कीड़ा निकलने और रेडिडेंट डॉक्टर और असोसिएशन द्वारा हंगामा करने के बाद एफएसएसआई (Food Safety and Standards Authority of India) ने मेस का निरीक्षण किया था. जिसमें मेस के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी, खराब और सड़ी सब्जियां, बासी खाना जैसी अनियमितताएं मिली थीं. हालांकि अब एम्स के स्टोर सेक्शन की ओर से खराब हाइजेनिक स्थिति को देखते हुए मेस बंद करने के लिए कहा है.
15 सैंपल उठाए गए
वहीं मेस दौरे के दौरान 15 सैंपल उठाए गए थे. इनमें छह मेंस को लाइसेंस नहीं होने की वजह से शोकॉज नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद एम्स प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है. एम्स हॉस्टल के स्टोर ऑफिसर की तरफ से जारी आदेश में हॉस्टल के मेस नंबर 7 और मेस नंबर 5 को बंद कर संचालक कैटरर को हटाने का आदेश दिया है. 30 अगस्त से यह मेस बंद कर दिया जाएगा.
जल्द नए कैटरर की नियुक्ति
इसके साथ ही इन हॉस्टलों के छात्रों के खाने की व्यवस्था दूसरे मेस में की जाएगी. प्रशासन इन तीन दिनों में दोनों मेस के लिए नए कैटरर की नियुक्ति करेगा. इस आदेश से रेडिडेंट डॉक्टरों ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि प्रशासन ने सही समय पर फैसला ले लिया. बाकी अब कैटरर भी हाइजीन का ध्यान रखेंगे.
ये भी पढ़ें-
NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप
Delhi News: सहमति से संबंध बनाने से पहले पैन या आधार कार्ड चेक करने की जरूरत नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट