एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi AIIMS Server Hack: एम्स के 5000 से ज्यादा कंप्यूटर्स को फॉर्मेट और डाटा रिस्टोर का काम जारी, हैक हुआ था सर्वर
Delhi AIIMS Server Hack: दिल्ली एम्स का सर्वर हैक होने के बाद अभी भी ऑनलाइन काम सामान्य नहीं हो पाया है. ऐसे में दिल्ली एम्स प्रशासन की तरफ से अभी सभी काम मैनुअली ही किए जा रहे हैं.
Delhi AIIMS Server Hack: दिल्ली एम्स का सर्वर हैक होने के बाद सातवें दिन भी मेडिकल संस्था का डिजिटल कामकाज काफी प्रभावित रहा. ई-हॉस्पिटल सुविधाओं से जुड़े मेडिकल कामकाज को अभी भी मैनुअली किया जा रहा है, जिससे इलाज के लिए दूरदराज से आए मरीजों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य आवश्यक कामकाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं एबीपी लाइव पर जानकारी देते हुए एम्स मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभी डाटा सर्वर में रिस्टोर किया जा रहा है और सर्विस शुरू होने से पहले कंप्यूटर नेटवर्क को क्लीन करने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा अन्य तकनीकी समस्याओं को दूर करके जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की मेडिकल सुविधा, ओपीडी, जांच रिपोर्ट संबंधित कार्यों को मैनुअली जारी रखा गया है.
ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: 15000 करोड़ रुपये के घाटे में MCD, किसी पार्टी ने नहीं ली सुध, अर्थशास्त्री बोले- समाधान अब जरूरी
साइबर सिक्योरिटी को लेकर सर्तक हुआ दिल्ली एम्स
दिल्ली एम्स ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि साइबर सिक्योरिटी के लिए आवश्यक सभी निर्णयों को लिया जा रहा है. दिल्ली एम्स की मेडिकल सुविधाओं में लगे लगभग सभी 5000 से ज्यादा कंप्यूटरों को फॉर्मेट कर नवीनतम सॉफ्टवेयर, एंटीवायरस, फायरवॉल को अपलोड किया जा रहा है. इन सभी तकनीकी व्यवस्थाओं को नए सिरे से व्यवस्थित करने में समय लग रहा है, लेकिन जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने का प्रयास जारी है.
बता दें कि दिल्ली एम्स का सर्वर 7 दिनों पहले हैक हो गया था. हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टो करेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया था. फिलहाल सर्वर ठप होने के कारण सभी काम मैनुअल किए गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement