Doctor Suicide Case: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के न्यूरोसर्जन डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि डॉक्टर की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई. मृतक की पहचान 34 वर्षीय राज घोनिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने डॉक्टर का शव गौतम नगर स्थित घर से बरामद किया.


शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, न्यूरोसर्जन डॉक्टर का पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी.


डॉक्टर ने पत्नी की अनुपस्थिति में घर पर ड्रग की ओवरडोज लेकर जान दे दी. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में उन्होंने स्वेच्छा से खुदकुशी की बात लिखी है. उन्होंने घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी जा सकती.


दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने घर पर की खुदकुशी 


शुरुआती जांच में डॉक्टर की मौत अधिक मात्रा में ड्रग के सेवन से प्रतीत होती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. राज घोनिया की पत्नी भी डॉक्टर बताई जाती हैं. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर दंपति में घरेलू कलह चल रहा था. पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद विस्तार से जानकारी देने की बात कही है.  


ये भी पढ़ें: दिल्ली: कूड़ा निपटान की खराब कंडीशन पर मेयर शैली ओबेरॉय नाराज, MCD कमिश्नर को पत्र लिख लगाए गंभीर आरोप