एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: एम्स नर्स यूनियन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पुरानी Pension Scheme को फिर से बहाल करने की मांग की
एम्स की नर्स यूनियन ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग करते हुए पीएम मोदी की पत्र भेजा है. यूनियन का कहना है कि एनपीएस से रिटायरमेंट के बाद कोई फिक्स आय सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिल पाती है.
नई दिल्ली: दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) अस्पताल की नर्स यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में नर्स यूनियन की तरफ से पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को फिर से बहाल करने की मांग की गई है. यूनियन के अध्यक्ष हरीश कुमार काजला और महासचिव फमीर सीके की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एक सरकारी कर्मचारी जोकि अपनी पूरी जिंदगी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करता है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद उसे अपने भविष्य की लगातार चिंता लगी रहती है.
यूनियन की तरफ से पत्र में क्या लिखा गया है?
यूनियन की तरफ से पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गई है कि 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले इस देश में सरकारी कर्मचारियों की बड़ी संख्या है जोकि अपनी पूरी जिंदगी राष्ट्र के निर्माण और तरक्की के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ काम करते हैं लेकिन वह अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि एनपीएस (NPS) रिटायरमेंट के बाद कोई फिक्स आय सरकारी कर्मचारियों को नहीं दी जाती है. एनपीएस से सिर्फ 4.4 फ़ीसदी की ही अतिरिक्त आय कर्मचारियों को मिल पाती है. ऐसे में इस महंगाई के जमाने में इससे अपने बेहतर भविष्य के बारे में सोचना काफी मुश्किल होता है.
कई राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम फिर से शुरू की गई है- यूनियन
यूनियन ने अपने पत्र में बताया है कि एनपीएस की असफलता को देखते हुए कई राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा से शुरू कर दिया गया है राजस्थान, झारखंड, और छत्तीसगढ़ में इसकी घोषणा की गई है. वहीं कई राज्यों में इस पर विचार भी किया जा रहा है. ऐसे में अब एम्स नर्स यूनियन भी यह मांग करती है कि नई पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया जाए, जिससे कि देश में सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.
साल 2003 में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था
बता दें कि साल 2003 में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था और जो कर्मचारी 1अप्रैल 2004 के बाद नौकरी में लगे हैं उन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) यानी की नई पेंशन योजना के तहत लाभ दिए जाने की घोषणा की गई थी. हालांकि कर्मचारियों के मुताबिक पुरानी पेंशन स्कीम के मुकाबले नई पेंशन योजना में कम फायदे हैं जिसको लेकर पिछले काफी समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion