Delhi AIIMS News: दिल्ली एम्स 23 नवंबर को साइबर हैकिंग का शिकार हो गया था, जिसके बाद ओपीडी रजिस्ट्रेशन जांच की मेडिकल प्रक्रिया मैनुअली जारी रही. अब सोमवार से धीरे-धीरे एम्स की व्यवस्था सामान्य होते दिख रही है, नए सर्वर सिस्टम की मदद से सोमवार से काउंटर पर पहुंचने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन अब डिजिटल तरीके से शुरू कर दिया गया है.


इससे पहले साइबर हैकिंग के बाद मैनुअली रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. वैसे अभी भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है कुछ अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य जारी है. दिल्ली एम्स में एनसीआर के नहीं बल्कि दूर-दराज के लोग भी इलाज के लिए आते हैं लेकिन अभी दिल्ली एम्स में जांच व ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए घर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.


माना जा रहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ दिन का और समय लग सकता है. हालांकि दिल्ली एम्स के काउंटर पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डिजिटल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके बाद मरीजों को पहले से थोड़ी राहत जरूर मिली है. एम्स काउंटर पर कामकाज भी अब तेजी से होते दिख रहा है.


साइबर हैकिंग के बाद बढ़ाए गया था स्टाफ 


बता दें कि लगभग 20 दिन दिल्ली AIIMS साइबर हैकिंग का शिकार रहा और लगातार टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा इसे ठीक करने का प्रयास जारी रहा. इसको लेकर सर्वर में नई तकनीक द्वारा बदलाव भी किए गए लेकिन अभी भी उस हैकिंग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. जिस दौरान मरीजों की जांच ओपीडी रजिस्ट्रेशन मैनुअली जारी रहा, इसके लिए एम्स चिकित्सा संस्थान द्वारा स्टाफ बढ़ाए गए थे. अब देखना होगा कि एम्स का शत-प्रतिशत डिजिटल कार्य प्रणाली कब तक शुरू होता है और मरीजों को घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा पहले जैसी कब उपलब्ध होती है.


Delhi-NCR Pollution: दिल्ली अक्टूबर-नवंबर पिछले 8 सालों में रहा सबसे कम प्रदूषित, CSE के निदेशक ने बताई वजह