Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में अब फिर से ओपीडी (OPD) सेवाओं के सामान्य व्यवस्था के रूप में शुरु करने का फैसला किया गया है. ऐसे में अब मरीज कोरोना काल से पहले की तरह ओपीडी में जाकर दिखा सकेंगे. सबसे खास बात ये है कि अब ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के साथ ही अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 


क्या होगा बदलाव
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए एम्स में अब सामान्य रूप से ओपीडी खोलने का फैसला किया गया है. सामान्य रूप से ओपीडी खोलने के संबंध में डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है. डॉ. डीके शर्मा ने अपने आदेश में बताया है कि दोपहर से चलने वाले स्पेशल क्लीनिक (Special Clinic) को शुरू किया जाएगा. इस स्पेशल क्लीनिक में किडनी, न्यूरो, हार्ट और लंग्स के मरीजों का इलाज होता है. आदेश में कहा गया है कि अब कोरोना के मामलों में बहुत कमी आ गई है. जिसके कारण वरिष्ठ डॉक्टरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. अब वे डॉक्टर पहले की तरह अपने ओपीडी में बैठेंगे. 


क्यों बदली थी व्यवस्था
वरिष्ठ और रेजिडेंट डॉक्टरों के ओपीडी में बैठने से कोरोना के अलावा अन्य मरीजों का इलाज आसान हो जाएगा. पहले एम्स में कोरोना के बाद से ही नई रजिस्ट्रेश और सर्जरी की संख्या काफी कम हो गई थी. अब उन्हें सभी विभागों को खोलने के लिए कहा गया है. बता दें कि कई महीनों से एम्स अस्पताल में ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन और विशेष क्लीनिक की सेवाएं बंद हो गई थीं. इसके साथ ही नए मरीजों का पंजीकरण भी बंद हो गया था. केवल पुराने मरीजों का ही इलाज हो पा रहा था. अब मरीजों को इलाज के लिए कोरोना टेस्ट कराने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आज तय हो जाएंगे गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने वालों के नाम, इतने पर्चे जांच में मिले


UP Election 2022: मैनपुरी, कानपुर और औरैया में सपा-बसपा पर बरसे अमित शाह, जीत को लेकर किया ये दावा