Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स प्रशासन ने कसी कमर, अब मरीजों के तीमारदारों को हर ब्लॉक में मिलेगी ये सुविधा
Delhi AIIMS News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने अब संस्थान के सभी ब्लॉकों के भीतर आसानी से सुलभ स्थानों पर आयुष्मान सुविधा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में न केवल मरीजों को बेहतर उपचार सेवा मिलती है, बल्कि मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करने की कोशिश एम्स प्रशासन द्वारा लगातार जारी है. इसी प्रयास के तहत अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सुविधाओं की फेहरिस्त में एक और सुविधा का नाम जुट गया है. अब मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए इस सुविधा का लाभ मिलने से एम्स में काम कराना पहले से ज्यादा आसान होगा.
दरअसल, एम्स प्रशासन ने अब संस्थान के सभी ब्लॉक और केंद्र के भीतर आसानी से सुलभ स्थानों पर आयुष्मान सुविधा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यह सुविधा केंद्र PMJAY योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मरीजों और उनके लिए केंद्रीकृत' केंद्र के रूप में काम करेंगे. ये सुविधा केंद्र 24X7 की तर्ज कर काम करेंगे. ये केंद्र आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए संपर्क का एक स्थान प्रदान करेंगे.'आयुष्मान मित्रों द्वारा संचालित यह केंद्र लाभार्थियों को व्यापक सेवाएं प्रदान करेगा.
हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ समझौता
एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स मरीजों की देखभाल की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ग्रुप-सी और डी के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा. इसके तहत साफ-सफाई से लेकर मरीजों के साथ व्यवहार करने का कौशल सिखाया जाएगा. इसे लेकर एम्स ने हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (एचएसएससी) के साथ एक समझौता किया है. एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि ग्रुप-सी और डी के कर्मचारी ज्यादातर वक्त मरीज और उनके तीमारदारों के साथ रहते हैं, इसलिए इन्हें प्रशिक्षित करने से मरीजों बेहतर देखभाल करने में सहायता मिलेगी.
एम्स के मीडिया सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि दिल्ली एम्स से जुड़े जनता और हितधारकों को 'आयुष्मान सुविधा केंद्रों' के सफल कार्यान्वयन का समर्थन करने और आयुष्यमान भारत -PMJAY के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की समग्र वृद्धि में योगदान देने के लिए आमंत्रित करता है. ये सुविधा केंद्र, इस नए स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की सफलता में योगदान करते हुए समय पर सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
ED की रेड के बीच CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'अब सरकारी स्कूल का बच्चा भी अपने स्कूल को देख करेगा फख्र'