Delhi AIIMS: मरीजों के लिए राहत की खबर, एम्स में सर्जरी और भर्ती करने से पहले अब नहीं करानी होगी कोविड जांच
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में इलाज कराने वाले मरीजों को अब कोरोना टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. कोरोना काल में इलाज और भर्ती करवाने से पहले कोरोना जांच की कॉपी मांगी जाती थी.
Delhi AIIMS: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (Delhi AIIMS) में इलाज कराने वाले मरीजों को अब कोरोना टेस्ट (Corona Test) नहीं करवाना पड़ेगा. बुधवार को एम्स प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इस आदेश से उन मरीजों को राहत मिलेगी जिनको एम्स में इलाज और भर्ती करवाने से पहले कोरोना जांच की कॉपी मांगी जाती थी.
आदेश में कहा गया है कि आईसीएमआर (ICMR) के दिशा-निर्देश के मुताबिक मरीजों की कोरोना जांच पर रोक लगा दी गई है. अब एम्स में भर्ती होने वाले मरीजों और सर्जरी करवाने आने वाले मरीजों का रूटीन कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा.इसमें वो मरीज भी शामिल हैं जो रोज़ाना अस्पताल इलाज के लिए आते हैं.कोरोना की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि जब एम्स ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का रूटीन कोरोना जांच नहीं करने का फैसला किया है. निःसंदेह अस्पताल के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें भर्ती करवाने से पहले कोरोना की जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था.
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने से पहले (नियमित और साथ ही डे केयर) और किसी भी छोटी या बड़ी सर्जरी से पहले नियमित कोरोना जांच बंद करने का निर्णय लिया गया है.
एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि, मरीजों में अगर कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे तो उनका कोरोना टेस्ट करवाया जायेगा.अस्पताल के ज्यादातर डॉक्टर्स और स्टाफ कोरोना से प्रभावित हुए और बिना अस्पताल में भर्ती हुए ठीक हो गए.
यह भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में बुधवार को मिले 1,317 नये कोरोना मामले, 13 मरीजों की हुई मौत