Delhi Corona: AIIMS का ट्रामा सेंटर फिर बनाया गया कोविड अस्पताल, डॉक्टरों ने जताई नाराजगी, जानें वजह
जयप्रकाश नारायण अपेक्स ट्रामा सेंटर एम्स से जुड़ा हुआ लेवल-1 का एकमात्र ऐसा ट्रामा सेंटर है जो दिल्ली में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है. फिलहाल इसे कोविड अस्पताल बना दिया गया है.
AIIMS Trauma Center: देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के ट्रॉमा सेंटर को एक बार फिर से कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस कदम का डॉक्टरों ने विरोध किया है और कहा है कि ऐसा करने से जो नॉर्मल ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीज हैं उनके लिए बेड, आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर की कमी हो जाती है, जिससे आकस्मिक मामलों को अटेंड करने में परेशानी होती है. इसके साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि इससे सभी विभाग, जनरल, न्यूरो या फिर ऑर्थोपेडिक सर्जरी, काफी अलग-अलग हो जाते हैं. इससे मरीजों और डॉक्टरों को काफी परेशानी होती है.
पहली लहर में भी इसे बनाया गया था कोरोना अस्पताल
बता दें कि जयप्रकाश नारायण अपेक्स ट्रामा सेंटर एम्स से जुड़ा हुआ लेवल-1 का एकमात्र ऐसा ट्रामा सेंटर है जो दिल्ली में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है. यह भी बता दें कि यही वह एकमात्र ऐसा स्टैंड अलोन अस्पताल है जिसे मार्च 2020 में पूर्ण रुप से कोरोनावायरस के लिए बना दिया गया था.
दिल्ली में कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 5,481 नए मामले सामने आ गए. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के फैसले को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-