Delhi Air Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले ही हवा जहरीली हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में अभी से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह अधिकांश इलाकों में धुंध की चाद छाई दिखी. दरअसल, ये प्रदूषण और कोहरे का मिश्रण स्मॉग है जो सर्दियां बढ़ने के साथ और गहरा भी हो जाता है.


दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के मकसद से आप सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. यही हाल रहा तो बहुत जलद दिल्ली में ग्रैप का तीसरा चरण भी लागू हो सकता है. 


ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने की संभावना 


दिल्ली में ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने पर कई पाबंदियां भी लगाई जाएंगी. जैसे निर्माण और तोड़फोड़ के काम में बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम से होने वाले सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम, ईंट भट्टों के काम, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम पर फिलहाल रोक लगी है.


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना बहुत कम है. दो दिन बाद दिवाली का त्यौहार है, जिसके बाद हवा की गुणवत्ता और खराब होने की संभावना है. 


दो दिन बाद हालात और बुरे होने के आसार 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है. बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस दिन से प्रदूषण में पटाखों के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ जाने और बारिश ना होने के कारण प्रदूषण हवा में बना रहता है और प्रदूषण की परत मोटी हो जाती है. 


सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को दिल्ली का एवरेज AQI शाम को 355 दर्ज किया गया. आज सुबह 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अपडेट मुताबिक लोधी रोड में एक्यूआई 308, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 288, आईटीओ में 327 और पटपड़गंज में 337 दर्ज किया गया. 


क्या बोले मॉर्निंग वॉकर्स?


एबीपी न्यूज ने कुछ लोगों से बात की जो यहां व्यायाम करने आते थे. मॉर्निंग वॉकर मनोज के अनुसार सुबह 5:30 बजे आया तो मास्क पहन कर आता हूं. इससे आखों में जलन हो जाती है और थोड़ा घूमने पर ही सांस फूलने लगती है.  क्षितिज कहते हैं कि "सुबह से मेरी आंखे जल रही है, लेकिन अभी सांस लेने में ज्यादा परेशानी नहीं. सुबह व्यायाम ना करना कोई विकल्प नहीं." 


राम गोपाल ने बताया कि लोधी गार्डन में बहुत हरियाली है यहां भी आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होगी तो बाकी दिल्ली का हाल सोचिए।" परेशानी तो होती है लेकिन कोई और विकल्प नहीं है."


NDLS पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त, यात्रियों की सुविधा का ऐसे रखा जा रहा ख्याल