Delhi Crime: दिल्ली के महरौली (Mehrauli) इलाके में एक महिला ने कांग्रेस नेता पर रेप का आरोप लगाया है. महिला पेशे से एक एयर होस्टेस है जो कि दिल्ली (Delhi) के महरौली इलाके में रहती है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि आरोपी 25 सितंबर की रात उसके घर में घुसा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म (Rape) किया. इतना ही नहीं जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. फिलहाल पुलिस ने 34 साल की एयर होस्टेस महिला के आरोप के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


यह घटना दक्षिणी जिले के महरौली के फ्रीडम फाइटर एनक्लेव की है, जहां पर पीड़िता एक किराए के घर में रहती है और एक जानी-मानी एयरलाइंस में एयर होस्टेस है. मूल रूप से पीड़िता उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह महरौली इलाके में किराए का घर ढूंढ रही थी, इसी दौरान करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात 39 साल के हरजीत यादव से हुई जिसने घर ढूंढने में उसकी मदद करने की बात कही.


शराब के नशे में जबरन किया दुष्कर्म
जिसके बाद घर ढूंढने के लिए पीड़ित महिला और हरदीप यादव की फोन पर बात होने लगी.  25 सितंबर की रात को आरोपी हरजीत नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को किसी तरह से कमरे में बंद कर वहां से भागने में सफल रही और इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से  पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही महरौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को पीड़िता के घर से गिरफ्तार कर लिया


आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित महिला का मेडिकल कराकर पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर महरौली पुलिस स्टेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर की रात को एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी, जिसमें कि महरौली फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में रेप की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरजीत यादव जोकि खानपुर का रहने वाला है नशे की हालत में पीड़िता के फ्लैट पर मिला.


आगे की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक हरजीत यादव (Harjeet Yadav) कांग्रेस पार्टी का नेता बताया जा रहा है. उसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें कि आरोपी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआई आर दर्ज कर ली है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Politics: दिल्ली नगर निगम के परिसीमन पर आप, बीजेपी और कांग्रेस को क्या है आपत्ति, यहां जानिए


Gurugram News: गुरुग्राम में फ्लैट बुक करने वालों के लिए बड़ी राहत, 3 हजार लोगों को दिवाली