(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 200 के पार
Delhi Weather Update: हर साल अक्टूबर महीने में मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगते हैं. इस बार मौसम पहले की तुलना में तेजी से बदल रहा है. साथ ही वायु प्रदूषण भी अपना असर दिखाने को बेताब है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय लोग इसका अहसास भी करने लगे हैं. इस बीच दशहरे के बाद से वायु प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी ने दिल्ली वालों को सकते में डाल दिया है. मंगलवार सुबह के समय आईटीआई जहांगीरपुर में एक्यूआई 205 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. यह स्वास्थ्य के लिहाज से काफी नुकसानदेह है.
डब्लूएचओ के मानकों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 6.8 गुना ज्यादा रहा. दिल्ली के सभी मौसम विज्ञान केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर मंगलवार को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
234 तक पहुंचा AQI
दिल्ली प्रदूषण विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को लगातार दो दिन तक खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा. सोमवार को प्रदूषण का स्तर 234 तक पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दशहरा के बाद रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 पर पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में आता है. इससे पहले आखिरी बार 19 दिन पहले (25 सितंबर को) वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी.
बढ़ी पराली जलाने की घटनाएं
सेटेलाइट से लिए गए चित्रों के अनुसार पिछले सप्ताह खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. पराली जलाने की घटनाओं की संख्या 100 से अधिक हो गई है. पंजाब में 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच खेतों में पराली जलाने की 100 से अधिक घटनाएं सामने आईं हैं. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 68 घटनाएं, हरियाणा में 29, उत्तर प्रदेश में 25 और राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी ही एक घटना सामने आई.
दिल्ली में ग्रैप वन लागू
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'खराब' श्रेणी में दर्ज होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र सरकार के वायु प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने राज्य सरकारों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के पहले चरण को लागू कर दिया गया है.
तापमान में और कमी के संकेत
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत से 39 प्रतिशत के बीच रहा तथा न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 20 अक्टूबर तक दिल्ली में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिन में धूप और शाम होते ही बरसात होने का पैटर्न जारी रहेगा.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक नीचे गिरने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को देखते हुए GRAP-1 लागू, इन चीजों पर रहेगा बैन