Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से पाबंदी शुरू, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, क्या-क्या हुआ बैन?
Delhi Air Pollution: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में 400 के ऊपर दर्ज हो रहा है. ऐसे में दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है.
![Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से पाबंदी शुरू, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, क्या-क्या हुआ बैन? Delhi Air Pollution 50 percent employees will work from home due to air pollution in delhi Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से पाबंदी शुरू, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, क्या-क्या हुआ बैन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/faaf9a45cb045906bc3eef29acf135eb1667548370339367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के 50 प्रतिशत कर्मचारी शनिवार से वर्क फ्रॉम होम करेंगे. वहीं प्राइवेट दफ्तरों के भी 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे.
साथ ही गोपाल राय ने बताया कि हॉट-स्पॉट एरिया में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी. प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद रहेंगे. पांचवीं से ऊपर के स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर भी पाबंदी रहेगी. हाईवे, रोड, ओवर ब्रिज, कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ट्रक की एंट्री पर भी पाबंदी लगाई गई है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली आ सकेंगे. साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही दिल्ली में आने की अनुमति मिलेगी. फिलहाल दिल्ली में डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
बनाई गई 6 सदस्यीय मॉनिटरिंग कमिटी
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सिर्फ बीएस-6 डीजल वाहनों को अनुमति रहेगी. इसके लिए 6 सदस्यीय एक मॉनिटरिंग कमिटी तैयार की है. 2 ट्रांसपोर्ट, 2 ट्रैफिक पुलिस और 2 डीटीसी के सदस्य शामिल होंगे. इसके लिए यूपी और हरियाणा राज्यों को चिट्ठी लिखेंगे कि प्रतिबंधित गाड़ियों को बॉर्डर से ही डायवर्ट करवाने का काम करें.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में BJP-AAP में पॉल्यूशन पॉलिटिक्स, संबित पात्रा ने CM केजरीवाल की नीयत में प्रदूषण बताया
500 बसें प्राइवेट से की जाएंगी हायर
उन्होंने बताया कि ऑड-ईवन पर अभी भी विचार चल रहा है. इसके अलावा 500 बसें प्राइवेट से हायर करने की बात उन्होंने कही है, ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाया जा सके. गोपाल राय ने कहा कि सीएक्यूएम ने गुरुवार को प्रदूषण के 'गंभीर' श्रेणी की जानकारी दी है, सके बाद नए प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. ऐसे में पहले से जो कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर प्रतिबंध था, वो जारी रहेगा, लेकिन पहले कुछ चीजों में छूट था, उस पर शुक्रवार से प्रतिबंध रहेगा. जैसे- हाईवे, पानी की पापइपलाइन बिछाने जैसे काम पर भी प्रतिबंध रहेगा.
गंभीर श्रेणी में दर्ज हो रहा है एक्यूआई
आपको बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में 400 के ऊपर दर्ज हो रहा है. ऐसे में दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू कर दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)