प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 17.40 लाख का जुर्माना
Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक सर्दी के मौसम में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने 25 सितंबर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी. अब उसे जमीन पर लागू कर दिया गया है.
Delhi Latest News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया कि एंटी डस्ट अभियान से संबंधित टीमों ने अभी तक 2764 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. निर्माण स्थलों पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 76 लोगों को नोटिस जारी किया है. नियमों की अनदेखी करने वालों पर 17 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया जा रहा है जो 7 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के लिए 523 टीमों का गठन किया गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए गठित टीमों में 13 विभागों के अधिकारी शामिल हैं.
एंटी डस्ट कैंपेन पर जोर
एंटी डस्ट कैम्पेन के तहत गठित टीमों में शामिल अधिकारी दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. तय मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. सभी टीमों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दी के मौसम में दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने 25 सितंबर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी. विंटर प्लान के आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने का काम शुरू कर दिया है.
नियमों का उल्लंधन किया तो होगी कार्रवाई
एंटी डस्ट कैंपेन 7 नवंबर तक चलेगा. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जो भी साइट्स डस्ट कंट्रोल के नियम का पालन नहीं करेगा, उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. डस्ट प्रदूषण को रोकने के लिए 85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनों, 500 वॉटर स्प्रिंकलर की पूरी दिल्ली में तैनाती की गई है.
नवंबर महीने में एक शिफ्ट से बढ़ाकर तीन शिफ्टों में मोबाईल एंटी स्मॉग गन की सड़कों पर तैनाती होगी. धूल प्रदूषण कम करने के लिए हॉटस्पॉट वाले इलाकों में 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं.
गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि कहीं भी अगर उनको निर्माण या विध्वंस कार्य में अनियमितता दिखे तो वे ग्रीन दिल्ली ऐप पर इसकी शिकायत करें.
दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बरकरार, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 364 के पार, जानें IMD का अपडेट