Delhi Air Quality News: दिल्ली में पांच महीने में सबसे साफ हवा मंगलवार को रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के सुधर कर 75 तक आने के बाद स्थिति 'संतोषजनक' श्रेणी में देखी गई. इससे पहले दिल्ली में पिछले साल 11 अक्टूबर को एक्यूआई इससे कम 66 दर्ज किया गया था. बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली की हवा को साफ करने में मदद की.


पिछले नवंबर से इस फरवरी के बीच कोई नहीं रहा 'संतोषजनक' दिन


, ये राहत थोड़े समय के लिए ही हो सकती है क्योंकि बुधवार से हवा की गुणवत्ता बिगड़कर 'मध्यम' श्रेणी में आने का अनुमान है. एक मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है जिससे प्रदूषण करने वाली चीजों को धोने में मदद मिली. तेज हवाओं ने प्रदूषण फैलाने वाली चीजों को बिखेरने में सहायता की. एक अधिकारी ने कहा कि अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में पिछले साल नवंबर से इस साल फरवरी के बीच कोई 'संतोषजनक' दिन दर्ज नहीं किया गया. हालांकि,अक्टूबर 2022 में महीने के पहले 11 दिनों में चार 'संतोषजनक' दिन और एक दिन 'अच्छी' हवा दर्ज की गई. सर्दियां शुरू होने के बाद हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी थी.


अगले नौ दिनों तक एक्यूआई के 'मध्यम' श्रेणी में बने रहने की संभावना


पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में है. रविवार को 162 के मुकाबले सोमवार को शहर का एक्यूआई 154 रहा. दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, अगले नौ दिनों तक एक्यूआई के 'मध्यम' श्रेणी में बने रहने की संभावना है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने कहा है कि महीन कण (आकार <2.5 माइक्रोमीटर) PM10 में 52% का योगदान करते हैं. अगले तीन दिनों तक सतह पर हवा की गति (शांत से 6; 10 से 16 किमी/घंटा) और तापमान (अधिकतम तापमान 27-30 डिग्री सेल्सियस; न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस) रहने से हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होने की संभावना है. मिक्सिंग परत  की ऊंचाई एक किलोमीटर से अधिक होने की संभावना है जो प्रदूषकों के मध्यम गति से बहने का कारण बनती है. मध्यम सतही हवाओं के फैलाव और वायु गुणवत्ता बने रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें :-Delhi Weather Update: आज से 25 मार्च तक जमकर बरसेंगे बादल! दिल्ली में गिर सकता है पारा, जानें IMD के अपडेट्स