Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- सभी जोनल स्कूल गेम्स और इवेंट अगले आदेश तक रद्द
Delhi Pollution Today: दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर गुरुवार को दो दिनों के लिए प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए थे. अब शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने फैसला लेते हुए सभी स्कूल गेम्स अगले आदेश तक रद्द किए.
Delhi Air Quality Index: प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स या इवेंट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि जीआरएपी के स्टेज थ्री लागू होने के बाद सीएक्यूएम के आदेश के अनुपालन और प्रदूषण के चलते दिल्ली के छात्रों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बीच प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया है और दिल्ली सरकार और अन्य एजेंसियों ने विभिन्न कदम उठाए हैं. इनमें ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात करना और 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान फिर शुरू करने जैसे कदम शामिल हैं.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण या तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू किया गया है. केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने गुरुवार को जीआरएपी तीन लागू किया जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर रोक है.
इस चरण के तहत, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल गाड़ियों पर भी रोक लगाई गई है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली प्रशासन ने प्रदूषण से निपटने के लिए उपाय तेज कर दिए हैं और आनंद विहार, कश्मीरी गेट आईएसबीटी, आईटीओ, पूसा रोड, जहांगीरपुरी, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, बुरारी क्रॉसिंग जैसे स्थानों पर ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात किए हैं.
लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पानी के छिड़काव की प्रक्रिया चल रही है. एंटी-स्मॉग गन से सड़कों की धूल पर लगातार नजर रखी जाती है और हम उनका इस्तेमाल वहां भी करते हैं जहां निर्माण कार्य किया जा रहा है.”
दिल्ली सरकार ने मोटर चालकों को बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूक करने और ट्रैफिक लाइट के हरे होने का इंतजार करते समय अपने वाहनों का इंजन बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर 28 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को सुबह 351 दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार सुबह 450 के स्तर पर पहुंच गया.