Delhi Air Pollution: कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- 'दमघोंटू प्रदूषण, महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार'
Delhi Pollution: अरविंदर सिह लवली ने कहा था कि केजरीवाल सरकार याद करे कांग्रेस शासनकाल में इसी दिल्ली को अमरीका ने क्लीन सिटी और बेहतर सिटी का अवार्ड दिया था.
![Delhi Air Pollution: कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- 'दमघोंटू प्रदूषण, महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार' Delhi Air Pollution AQI Arvinder Singh Lovely attacked center said BJP responsible for suffocating pollution inflation Delhi Air Pollution: कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- 'दमघोंटू प्रदूषण, महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/ae62f9de58021dd149785fdc2dabaff81699069310998645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण और कमरतोड़ महंगाई के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने केंद्र और बीजेपी सरकार को सीधे तौर जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में दमघोंटू प्रदूषण के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली आज बारुद के ढेर पर खड़ी है. केंद्र और दिल्ली सरकार आपस में लड़ने और एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त है.
दिल्ली वालों की 12 साल कम हुई उम्र
अरविंदर सिंह लवली आज प्रदेश कर्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की आपात स्थिति को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस व एनडीएमसी की फायर सर्विस को बड़े पैमाने पर पानी छिड़काव के कार्य में लगाया जाए. लवली ने आंकड़ों का हवाला देते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि आज दोनों सरकारों के निकम्मेपन के कारण दिल्ली में 10 वर्ष तक के बच्चों की उम्र औसतन 12 वर्ष घट गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर तीसरा बच्चा अस्थमा, सांस व फैफड़ो आदि की बीमारी से पीड़ित हैं. इससे भी शर्मनाक यह है कि राजधानी में 14,000 से भी अधिक बच्चे सांस लेने में दिक्कत की बीमारी से मर जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों को बार-बार फटकार लगा रही है लेकिन उसके बावजूद प्रदूषण घटने की बजाए बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक्यूआई प्रदूषण के लेवल ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
दिल्ली सरकार बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने में विफल
लवली ने आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि 2022 में पराली जलाने की 6 राज्यों में 22,029 घटनाऐं रिकॉर्ड थी जो आज नवंबर 2023 में घटकर 16,329 हो गई है. उन्होंने कहा कि सच यह है कि दिल्ली में 42 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों द्वारा होता है और इसका सीधा कारण है कि सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने में विफल रही है. लवली ने कहा कि आज भारत में अमरीका के राजदूत राजधानी में प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली में कांग्रेस शासन में दिल्ली को इसी अमरीका ने क्लीन सिटी और बेहतर सिटी का अवार्ड दिया था, जिसे बकायदा दिल्ली की तत्कालीन मुख्य सचिवशैल्जा चन्द्रा ने ग्रहण किया था.
हमने 9000 सीएनजी बसों रोड पर उतारा था
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान एक झटके में 9000 सीएनजी बसों का बेड़ा दिल्ली में उतारा था, जो मौजूदा सरकार की बेरुखी के कारण आज खटारा बसों में तबदील हो गई है. दिल्ली में स्मॉग टावर लगाए तो गए लेकिन आज वो बंद पड़े हैं, जो पूरी तरह आम जनता से खिलवाड़ हैं. दिल्ली कांग्रेस इस मुददे पर राजनीति नही करना चाहती इसलिए हमने दिवाली तक धरना प्रदर्शन न करने का निर्णय किया है. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खास तौर पर गरीब लोगों को मास्क बांटने व प्रदूषण से बचने के उपाय भी सुझाने का आग्रह किया है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि केवल पांचवी तक के बच्चों की छुट्टी की गई है, क्या 12वीं तक के बच्चे प्रदूषण से प्रभावित नही होते.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)