Delhi Air Quality Index: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार (Anand Vihar) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 500, बवाना में 500, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टेशन में 500 और आर के पुरम में 491 दर्ज किया गया. इसके अलावा दूसरे इलाकों में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्षी पार्टियां दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेर रही हैं.


बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,"दिल्ली में प्रदूषण से आम लोगों को खतरा है, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरा अगर कोई है तो वह हैं अरविंद केजरीवाल. वह धमकी दे रहे हैं क्योंकि उनका मकसद सस्ती राजनीति करना है. प्रदूषित हवा अरविंद केजरीवाल के प्रयासों की कमी का नतीजा है."


कांग्रेस ने भी बोला आप सरकार पर हमला


वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "जिस दिल्ली को अमेरिका ने सबसे हरा-भरा और स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया था. उसी दिल्ली को आज सब लोग प्रदूषित कह रहे हैं. मेट्रो और सरकारी परियोजनाओं में देरी होगी तो स्वाभाविक है कि धूल उड़ेगी. सड़कें टूटी हुई हैं. इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि पिछले 8 सालों में दिल्ली में एक भी नया परिवहन माध्यम नहीं लाया गया है."


लोगों ने सरकार को कोसा


एक्यूआई के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के कारण दिल्‍लीवासी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोस रहे हैं. लोगों ने बढ़ते प्रदूषण स्तर पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की. गैस चैंबर में तब्दील दिल्‍ली को लेकर सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, “मरने तक घुटते रहना, हर दिल्लीवासी को ऐसा ही लग रहा है, कहां छुपे हैं केजरीवाल जी? अब पंजाब में भी उनकी सरकार है.''



गोपाल राय ने बीजेपी को घेरा


प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से भी जवाब दिया गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "न केवल दिल्ली बल्कि पूरे उत्तर भारत में यही स्थिति है. सभी सरकारों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. बीजेपी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा में खराब वायु गुणवत्ता के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि अब सक्रिय हो जाएं. पूरा उत्तर भारत वायु प्रदूषण की चपेट में है.


दिल्ली सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए?



  • दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए आनंद विहार, कश्मीरी गेट आईएसबीटी, आईटीओ, पूसा रोड, जहांगीरपुरी, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, बुरारी क्रॉसिंग जैसे स्थानों पर ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात किए हैं.

  • प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पानी के छिड़काव की प्रक्रिया चल रही है. सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए 300 से अधिक टैंकर लगाए गए हैं.

  • 'दिल्ली सरकार ने मोटर चालकों को बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूक करने और ट्रैफिक लाइट के हरे होने का इंतजार करते समय अपने वाहनों का इंजन बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर 28 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार देर रात घोषणा की कि राजधानी भर में सभी प्राथमिक विद्यालय कम से कम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. दूसरी तरफ प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स या इवेंट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं. 

  • इसके अलावा डीटीसी की बसों को 4000 चक्कर बढ़ाने और दिल्ली मेट्रो के कुल 60 फेरे बढ़ाए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- सभी जोनल स्कूल गेम्स और इवेंट अगले आदेश तक रद्द