Delhi Pollution: दिल्लीवासियों की सुबह धुंध भरी रही और दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रदूषण को लेकर बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि एक्यूआई का स्तर पिछले चार से पांच सालों में अपने उच्चतम स्तर पर रहे. उन्होंने कुछ नहीं किया है.
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, "प्रदूषण से निपटने के लिए वह पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार मानते थे. अब पंजाब में आप की सरकार है. लेकिन, पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. उनकी सरकार केंद्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को दोषी ठहराएगी. आज दिल्ली के लोग अगर इस हवा में सांस लेते हैं तो यह खतरनाक है.''
आनंद विहार में एक्यूआई 500 पर पहुंचा
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को, आनंद विहार में एक्यूआई 500 पर पीएम 2.5 और पीएम 10 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया, जबकि एनओ2 76 पर 'संतोषजनक' स्तर पर और सीओ 113 पर 'मध्यम श्रेणी' में दर्ज किया गया. बवाना में, पीएम 2.5 500 तक पहुंच गया, जबकि पीएम 10 499 पर था, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में थे, जबकि सीओ 113 पर, 'मध्यम' श्रेणी में और एनओ2 34 पर, 'संतोषजनक' स्तर पर दर्ज किया गया था.
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के स्टेशन ने पीएम 10 को 'गंभीर श्रेणी' के तहत 500 पर दर्ज किया, जबकि पीएम 2.5 को 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 376 पर दर्ज किया गया. यूनिवर्सिटी में सीओ 110 पर था और एनओ2 'मध्यम' श्रेणी के तहत 103 पर पहुंच गया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 500 और पीएम 10 484 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था, जबकि सीओ 104 तक पहुंच कर 'मध्यम' श्रेणी में था और एनओ2 'संतोषजनक' श्रेणी के तहत 37 तक पहुंच गया था.
आईटीओ में 468 दर्ज किया गया पीएम 2.5
आईटीओ पर पीएम 2.5 468 दर्ज किया गया, जो इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखता है और पीएम 10 409 तक पहुंच गया, जो इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखता है. शुक्रवार की सुबह एनओ2 148 पर था और सीओ 110 पर दर्ज किया गया, दोनों 'मध्यम' श्रेणी में थे. लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी के तहत 464 पर था और सीओ 'मध्यम' श्रेणी के तहत 113 पर पहुंच गया.
दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा का एक्यूआई 388 था और पीएम 10 की सांद्रता 377 थी, दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत थे, गुरुग्राम का एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत 350 और पीएम 10 की सघनता 233 'खराब' श्रेणी के अंतर्गत दर्ज की गई थी. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल के पेश नहीं होने के बाद अब नया समन भेजेगी ED, बताया क्यों है जल्दी?