Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का कहर जारी है. इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने कहा कि हमें सिर्फ दिवाली पर ही नहीं बल्कि पूरे साल प्रदूषण के मुद्दे पर बात करनी चाहिए.


गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने की जरूरत है. पिछले 9 साल में धूल प्रदूषण पर कोई काम नहीं हुआ, कोई वैक्यूम नहीं क्लीनर या छिड़काव मशीनें लाई गईं और कोई कृत्रिम बारिश नहीं की गई. दिल्ली में 70 फीसदी बच्चे नेब्युलाइजर पर हैं. उनकी क्या गलती है.



'दिल्ली का बुरा हाल कर दिया'


बीजेपी सांसद ने कहा, "दिल्ली का इतना बुरा हाल कर दिया. ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि पराली के वजह से प्रदूषण होता है. अब तो पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. जब तक दिल्ली की जनता आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ये सवाल नहीं पूछेगी कि आपने 9 सालों में क्या किया, तब तक इसी तरह से भुगतेंगे और छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खेलते रहेंगे."


गौतम गंभीर ने और क्या कहा?


गंभीर ने आगे कहा, "सच्चाई ये है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पिछले 9 सालों के बयान को उठाकर देखिए तो वो जो बोलते हैं, ठीके उसके उल्टा करते हैं. उनका काम सिर्फ लोगों और दूसरी सरकारों को ब्लेम करना है. अब आप की खुद की सरकार तो आपने क्या किया? हम तो इंफ्रास्ट्रक्चर की बात कर ही रहे थे लंबे समय से. 9 सालों में दिल्ली सरकार के पास ऑड-ईवन के अलावा और कुछ नहीं है. ये दर्शाता है कि आपने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं."


ये भी पढ़ें- Dwarka Expressway Corruption Case: आतिशी ने CM को सौंपी रिपोर्ट, दिल्ली के मुख्य सचिव पर बेटे को 850 करोड़ लाभ पहुंचाने का लगा आरोप